[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र दांतारामगढ़ में ग्राम पंचायतवार बाल आधार नामांकन के लिए शिविर लगाएं जाएंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र दांतारामगढ़ में ग्राम पंचायतवार बाल आधार नामांकन के लिए शिविर लगाएं जाएंगे

भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र दांतारामगढ़ में ग्राम पंचायतवार बाल आधार नामांकन के लिए शिविर लगाएं जाएंगे

सीकर : संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग सीकर सत्यनारायण चौहान ने बताया कि राज्य में बाल आधार नामांकन की प्रगति काफी न्यून है। बाल आधार नामांकन की प्रगति बढाने के लिए ब्लॉक दांतारामगढ में तिथि अनुसार शिविर लगाएं जाएंगे। शिविर स्थल पर प्रातः 10 बजे से दोपहर बाद सायं 5 बजे तक शिविर लगाएं जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 10 जून 2024 को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत बानुडा, सुरेरा, मेई, रामगढ, डांसरोली, करड़, रूपगढ, दुधवा, मगनपुरा, बाय, खोरा, बाज्यावास में शिविर आयोजित किये जायेंगे। 11 जून को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत सुलियावास, मुण्डियावास, मोटलावास, लिखमा का बास,बनाथला, पचार में शिविर आयोजित किये जायेंगे। 12 जून को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत खाचरियावास, चैनपुरा, कुली, चक, कांकरा, नौसाल में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि 13 जून को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत धौलासरी, मण्डा सुरेरा, भारीजा, करणपुरा, खुड में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि आधार ऑपरेटर को निर्देशित किया है कि भराजस्थान जन आधार प्राधिकरण अधिनियम 2020 के अंतर्गत जन आधार पोर्टल से उपलब्ध डाटा की गोपनीयता बनाये रखें एवं किसी अनाधिकृत व्यक्ति को उपलब्ध नहीं करवाया जावें।

Related Articles