[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना में चोरों के हौसले बुलंद:सार्वजनिक ट्यूबवेल से बिजली की केबिल चोरी, ग्रामीणों के सामने छाया पेयजल संकट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना में चोरों के हौसले बुलंद:सार्वजनिक ट्यूबवेल से बिजली की केबिल चोरी, ग्रामीणों के सामने छाया पेयजल संकट

सिंघाना में चोरों के हौसले बुलंद:सार्वजनिक ट्यूबवेल से बिजली की केबिल चोरी, ग्रामीणों के सामने छाया पेयजल संकट

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के ढाणा पंचायत की गोठड़ीयो की ढाणी में शनिवार को सार्वजनिक ट्यूबवेल से केबिल चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्रामीणों की ओर से थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है, लेकिन चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि ढाणी के पास सार्वजनिक ट्यूबवेल बना हुआ है। जिसकी छह जून की शाम को मोटर खराब हो गई थी। मोटर को ठीक करवाने को लेकर ग्रामीणों की ओर से ट्यूबवेल से मोटर को बाहर निकाला गया।

इस दौरान ग्रामीण मोटर को मिस्त्री के पास ले गए और ट्यूबवेल से निकाले गए पाइप और केबिल को ट्यूबवेल के पास ही रख दिया था। शनिवार को जब ग्रामीण ट्यूबवेल के पास पहुंचे तो बिजली की केबल गायब मिली। मुख्य सड़क के पास होने की वजह से रात के समय ही केबल पार कर दी। इस संबंध में ग्रामीणों ने ढाणा सरपंच विकास सैनी को सार्वजनिक ट्यूबवैल की केबिल चोरी हो जाने की सूचना दी गई।

घटना की सूचना पर सरपंच विकास कुमार सैनी ने मौके पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि केबिल बोरवेल के पास रखी गई थी। रात को ही अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। जब बोरवेल के पास आकर देखा वहां केबिल नहीं थी। सार्वजनिक ट्यूबवेल की केबिल चोरी होने पर ग्रामीणों ने सिंघाना थाने में पंहुच कर थानाधिकारी को घटना को लेकर अवगत करवाया और अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि सार्वजनिक ट्यूबवेल की केबिल चोरी हो जाने से ट्यूबवेल बंद पड़ी है। जिसके चलते ग्रामीणों के सामने पेयजल का संकट पैदा हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों व सरपंच से नई केबिल डालकर पेयजल की सप्लाई बहाल करने की मांग भी की है।

Related Articles