नौ साल के बच्चे से कुकर्म:शौच के लिए गया था बाहर, चार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज
नौ साल के बच्चे से कुकर्म:शौच के लिए गया था बाहर, चार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज

झुंझुनूं : झुंझुनूं में नौ साल के बच्चे से कुकर्म का मामला सामने आया है। घटना 4 जून देर शाम की है। इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। बच्चा शौच करने गया था। वापस रोते हुए घर आया और बताया की चार लड़कों ने उसके साथ गलत काम किया। पिता ने बच्चे के कपडे़ उतारकर देखा तो प्राईवेट पार्ट से खून बह रहा था। उसके बाद बच्चे को झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचा। फिलहाल बच्चे की हालात गंभीर है।
इस संबंध में बच्चे के पिता ने झुंझुनूं शहर के चार युवक के खिलाफ कुकर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि उसका बेटा चार मई को शाम को बकरी चराने गया था। उसके बाद घर लौट आया। फिर शाम 7 बजे दोबारा शौच करने के लिए बाहर गया। काफी देर बाद रोते हुए घर आया।
पूछा तो बताया कि तीन -चार युवकों ने उसके साथ गलत काम किया है। कपड़े उतारकर देखा तो बच्चे के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को दस्तयाब किया है। अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
थानाधिकारी पवन चौबे बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया। बच्चे का मेडिकल भी करवा दिया है। नामजद रिपोर्ट है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।