[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चंवरा-किशोरपुरा के पलटुदास अखाड़े के पंचमुखी हनुमान मंदिर मोरिंडा धाम में गंगा दशहरे का मेला 16 जून को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चंवरा-किशोरपुरा के पलटुदास अखाड़े के पंचमुखी हनुमान मंदिर मोरिंडा धाम में गंगा दशहरे का मेला 16 जून को

7 जून को निकलेगी 9 किलोमीटर की ऐतिहासिक कलश यात्रा, प्रतिदिन रामकथा 15 जून को भजन संध्या भंडारे का होगा आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना  : चंवरा-किशोरपुरा के पलटुदास दास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी महाराज मोरिंडा धाम में 16 जून को भरने वाले गंगा दशहरे मेंले की शुरुआत 7 जून को ऐतिहासिक कलश यात्रा से होगी कमिटी के अध्यक्ष गजराज सिंह शेखावत चंवरा ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 7:15 बजे चंवरा के श्री ठाकुर जी मंदिर से चौफुल्या किशोरपुरा मोड मोरिंडा धाम सड़क से पलटूदास अखाड़े तक करीब 9 किलोमीटर कि कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हजारों महिलाएं भाग लेगी । इसी दिन से प्रतिदिन दोपहर 12:15 बजे से साय 4:15 बजे तक कथावाचक रामस्वरूप दास महाराज पुष्कर धाम के द्वारा राम कथा होगी कथा में प्रतिदिन सुंदर झाकियो की प्रस्तुतियां दी जाएगी । 15 जून को रात्रि में भजन संध्या होगी जिसमें मारवाड़ के सुप्रसिद्ध कलाकार श्री कुंज बिहारी सुजानगढ़ वालों के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी 16 जून को मोरिंडा धाम में मेला लगेगा जिसमें भंडारे का आयोजन रखा गया है ।मेला कमेटी ने इस धार्मिक आयोजन की तैयारिया शुरू कर दी है ।

Related Articles