[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भीषण गर्मी पेयजल के लिए मची त्राहि- त्राहि अधिकारियों को ज्ञापन पर ज्ञापन कोई सुनने वाला नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भीषण गर्मी पेयजल के लिए मची त्राहि- त्राहि अधिकारियों को ज्ञापन पर ज्ञापन कोई सुनने वाला नहीं

चौफुल्या में खाली मटके लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं बेकाबु गुस्सा आक्रोशित ग्रामीण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : इलाके के प्रमुख बस स्टेंड चौफूल्या के नेवरी सड़क पर पेयजल की गंभीर समस्या से त्रस्त महिलाओ ने जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा एव किसान सभा के अध्यक्ष नत्थूराम सैनी के नेतृत्व में किए गए आंदोलन में लोगों ने प्रशासन को चेताया की हमारे धैर्य की परीक्षा ना लें उनका कहना था कि चंवरा चौफुल्या क्षेत्र की ढाणीयो में लगे ट्यूबेलो का पानी सूख चुका है चौफुल्या स्टैंड पर दुकानदारों के लिए भी पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है भीषण गर्मी में लगाए गए टैंकरों का भी अता-पता नहीं है उन्होंने कहा कि पिछले 1 महीने से लगातार पेयजल के अधिकारियों से लेकर उपखंड अधिकारी जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पेयजल की समस्या से अवगत करवाया जा चुका है पर अब तक कोई परिणाम नहीं निकला। इस अवसर पर सरोज देवी, सजना देवी, भुमा, संतोष, केमली, मनकोरी, बीरबल, जगदीश, मोहन, शंकर, प्रहलाद, मोती, गगाराम, मनीराम, सोनू सैनी, सचिन, अंकित सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे।

Related Articles