CISF जवानों ने सोशल मीडिया से इकट्ठा किया फंड:जवान की पत्नी और मां को दी 2 लाख रुपये की सहायता, सड़क हादसे में हुआ था जवान का निधन
CISF जवानों ने सोशल मीडिया से इकट्ठा किया फंड:जवान की पत्नी और मां को दी 2 लाख रुपये की सहायता, सड़क हादसे में हुआ था जवान का निधन

नीमकाथाना : नीमकाथाना सड़क दुर्घटना में हुई सीआईएसएफ के जवान की मौत हो गई। जवान के परिवार को सीआईएसएफ के जवानों ने सोशल मीडिया पर मुहिम चला कर 2 लाख रुपये की पीड़ित परिवार को सहायता दी।
नेतराम फालणा ने बताया कि, पंडाली निवासी जवान रघुवीर गुर्जर सीआरपीएफ की 143वीं वाहिनी मणिपुर में तैनात थे। 2 मई छुट्टी के दौरान सड़क दुर्घटना में जवान की मौत हो गई।
सीआरपीएफ के सदस्य रिछपाल सिंह खर्रा ने बताया कि सीआरपीएफ में तैनात सीकर जिले के जवानों के सोशल मीडिया वॉट्सऐप समूह RJ-23 के माध्यम से एक लाख 14 हजार रुपए और सीआरपीएफ गुर्जर क्लब सोशल मीडिया समूह से 82 हजार रुपये की राशि एकत्रित की गई।
इस तरह सोशल मीडिया के सहयोग से एकत्रित की गई राशि 1 लाख 96 हजार रुपए की राशि मृतक जवान की पत्नी सुमन देवी और मां चावली देवी को सौंपी गई। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट राजपाल गुर्जर, सिपाही हरिद्वार कुडी, सोनू राठी (उ.प्र), अमर सिंह, मुकेश वर्मा सहित अनेक जवान मौजूद रहे।