[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

1965 व 1971 युद्ध के जांबाज सैनिक के निधन पर जिला कलेक्टर ने जताई संवेदना,निज निवास चुडीमियांन गांव पहुंच कर श्रद्धा सुमन किए अर्पित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

1965 व 1971 युद्ध के जांबाज सैनिक के निधन पर जिला कलेक्टर ने जताई संवेदना,निज निवास चुडीमियांन गांव पहुंच कर श्रद्धा सुमन किए अर्पित

1965 व 1971 युद्ध के जांबाज सैनिक के निधन पर जिला कलेक्टर ने जताई संवेदना,निज निवास चुडीमियांन गांव पहुंच कर श्रद्धा सुमन किए अर्पित

सीकर : लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के जांबाज सैनिक व 1965 व 1971में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पूर्व सैनिक मांगीलाल मीणा के निधन पर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी शनिवार को चुडीमियान स्थित मीणा के निज निवास पहुंच कर संवेदना व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनके पुत्र ओमप्रकाश, दीनदयाल, निरंजन, नरेश कुमार गनमैन, एडवोकेट ईश्वर, भाई शंकर लाल आईआरआई, भतीजे मुकेश, आरएएस, रमेश अध्यापक, सज्जन प्रिंसिपल, सुरेश मीणा सहित परिजनों को सांत्वना दी। पूर्व सैनिक मीणा का शुक्रवार को निधन हो गया तथा अंतिम संस्कार भी शुक्रवार को गांव चुडीमिया में किया गया । पूर्व सैनिक मीणा ने श्रीलंका शांति मिशन में भी योगदान दिया था। इस दौरान लक्ष्मणगढ़ अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट प्यारे लाल मीणा, कोषाध्यक्ष एडवोकेट कृष्ण कुमार व्यास , शिक्षक दिनेश मीणा, बनवारी मीणा सहित प्रबुद्ध जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर संवेदना जताई।

Related Articles