RBSE 10th Board Result 2024 Live:बड़ी खबर,आज शाम 5 बजे घोषित होगा 10वीं के रिजल्ट
RBSE 10th results 2024 Live, rajeduboard.rajasthan.gov.in: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज यानी 29 मई को शाम 5 बजे घोषित हो सकता है, जिसको आप ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.

Rajasthan Board RBSE 10th results 2024 : राजस्थान बोर्ड 10वीं के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में उनके लिए एक गुड़ न्यूज सामने आई हैं कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने क्लास 10th के रिजल्ट डेट एवं टाइम की घोषणा कर दी है, उसके मुताबिक, 29 मई को शाम 5 बजे घोषित कर दिया जाएगा. रिजल्ट आप ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.
RBSE 10th result 2024 kaise dekhe
rajeduboard.rajasthan.gov.in
rajresults.nic.in
90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो जनमानस शेखावटी न्यूज़ वेब पोर्टल पर पब्लिश होगी। इसके लिए फोटो सहित पूरी जानकारी देनी होगी। अपनी फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव-शहर का नाम संबंधित जिले के जनमानस शेखावटी न्यूज़ वेब पोर्टल रिपोटर्स के मोबाइल नंबर पर भेजना होगा।
10 वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट- इस फॉर्मेट में भेजें डिटेल
- नाम:
- स्कूल का नाम:
- मार्कशीट की फोटो:
- प्रतिशत:
- इस नंबर पर भेजें 86962-33333, 99509-44722, 94622-55208, 90242-56381, 89551-96996, 99286-64403, 63787-92220, 96944-74234, 82549-55555, 98294-15180