PWD एक्सईएन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत:घर में फंदे से झूलते हुए मिले, पत्नी लेकर पहुंची अस्पताल
PWD एक्सईएन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत:घर में फंदे से झूलते हुए मिले, पत्नी लेकर पहुंची अस्पताल

झुंझुनूं : झुंझुनूं पीडब्ल्यूडी एक्सईएन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। एक्सईएन राधेश्याम मीणा बुधवार सुबह रीको स्थिति किराए के मकान में फंदे से लटके हुए मिले। एक्सईएन की पत्नी उन्हें राजकीय बीडीके अस्पताल लेकर पहुंची।
जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद के पुलिस भी मौके पर पहुंची। पोस्टमॉर्टम के लिए शव मॉर्च्युरी में रखवाया।
फरवरी में आए थे झुंझुनूं
एक्सईएन राधेश्याम मीणा चौमूं (जयपुर) के रहने वाले थे। फरवरी में राजगढ़ (चूरू) से झुंझुनूं तबादला हुआ था। झुंझुनूं के रीको में किराए के मकान पर रह रहे थे। इससे पहले वे झुंझुनूं के मलससीर व चिड़ावा व एईएन के पद पर रह चुके थे।
पत्नी सरकारी टीचर है। बताया जा रहे है कि राधेश्याम मीणा पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। पुलिस ने बताया कि सुसाइड की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया है। जांच कर रहे हैं।