149 वें दिन भी धरना जारी : युवा हुए बेरोजगार शादियां नहीं हो रही गृहस्थियां उजडी अपराधिक प्रपंच बढे
149 वें दिन भी धरना जारी : युवा हुए बेरोजगार शादियां नहीं हो रही गृहस्थियां उजडी अपराधिक प्रपंच बढे

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले नौजवान सभा के करण कटारिया की अध्यक्षता में आज 149 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर पहुँचे गुरुग्राम में नौकरी कर रहे बांझडौली के युवा प्रमोद कुमार ने कहा कि पानी की बात उठा रहे किसानों की बात जायज लगी लगभग पांच महीनों से प्रयत्नरत किसानों का समर्थन करने आज मैं भी पहुँच गया। युवा प्रमोद ने कहा कि पानी के बिना हम, हमारा जीवन, लक्ष्य सब गौण नजर आता है। हमारे क्षेत्र की महती समस्या नहीं सुनने का मतलब साफ है सरकार की मंशा में खोट है।
धरने को अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित करते हुए किसानों का साथ निभाने का वादा किया। दूसरी तरफ ज्ञात हो कि सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, कोषाध्यक्ष महेश चाहर,शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, महिला विंग अध्यक्षा सुनिता खेदड आदि ने अलग अलग गाँव में जाकर नहर मुद्दे पर लोगों के बिच जाकर समझाया और आचार संहिता के बाद लालचौक धरना स्थल पर आने व आन्दोलन तेज करने के लिए अपील की है कड़ी धूप में भी लोगों द्वारा उनका भारी स्वागत किया गया सभी टीमों का नेतृत्व किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह कर रहे हैं। पानी की कील्लत,मारामारी में महिलाओं, बच्चों, बूढ़ों का भी जोश देखने लायक रहा है। परन्तु समस्त लोगों को विश्वास नहीं हो रहा और कौतुहल से पुछे बिना नहीं रहते कि “क्या नहर आयेगी?” जवाब दिया हां तो चेहरे खिल उठते हैं और आन्दोलन के समर्थन में आने की हामी जोश के साथ भरते हैं। प्रतिदिन धरने पर बढ़ रही महिलाओं, युवाओं, छात्रों व आमजन की संख्या ये बखूबी बखान करती नजर आती है कि नहर के लिए जबरदस्त प्रदर्शन, हंगामा, आन्दोलन, रैली, अनशन, या फिर ताजेवाला हैड पर कूच की जोरदार तैयारी किसान सभा के द्वारा हो रही है। सरकार की ओर से गैर जिम्मेदाराना बयान व आजतक हुई ढील का जवाब शेखावाटी जन देने की तैयारी में जुट गया है।
धरने पर आज सौरभ सैनी, जयन्त चौधरी, अशोक तोलासेही, छोटू, रामु, मनोज तानाण, सुभाष तानाण, विरेंद्र यादव, देवेंद्र यादव कलगांव, नत्थू मिस्त्री, महेन्द्र कुमावत, बनवारीलाल, सतपाल चौधरी, हरनाथ सिंह, दोहरा, हेमन्त चाहर आदि उपस्थित रहे।