बाकरा में ट्रांसफार्मर में चिंगारी से लगी आग
बाकरा में ट्रांसफार्मर में चिंगारी से लगी आग

झुंझुनूं : बाकरा में मंगलवार को ट्रांसफार्मर के तारों के टकराने से निकली चिंगारी से वहां पड़ी लकड़ियों में आग लग गई। ग्रामीणों के मुताबिक आग की यह घटना बाकरा में पातूसरी जाने वाले रास्ते पर पूर्व सरपंच हरिराम जांगिड़ के घर के सामने लगे ट्रांसफार्मर में हुई। दोपहर करीब 2.25 बजे ट्रांसफार्मर के तार आपस में टकरा गए। इस दौरान निकली चिंगारी से वहां पड़ी लकड़ियों ने आग पकड़ ली। कुछ ही समय में आग की लपेटें तेज हो गई। आग बढ़ती देखकर झुंझुनूं फायर स्टेशन फोन किया।