[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में पेयजल को लेकर एक्शन मोड में प्रशासन:91 टंकियों तक होगी पेयजल आपूर्ति, प्रभारी और संवेदक नियुक्त किए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में पेयजल को लेकर एक्शन मोड में प्रशासन:91 टंकियों तक होगी पेयजल आपूर्ति, प्रभारी और संवेदक नियुक्त किए

पिलानी में पेयजल को लेकर एक्शन मोड में प्रशासन:91 टंकियों तक होगी पेयजल आपूर्ति, प्रभारी और संवेदक नियुक्त किए

पिलानी : पिलानी में जल संकट के समाधान की दिशा में प्रशासन अब एक्शन मोड में है। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशों की पालना में पिलानी नगरपालिका द्वारा शहर के 35 वार्डों में रखवाई गईं 91 टंकियों तक जलापूर्ति हेतु प्रभारी और संवेदकों को नियुक्त कर जलापूर्ति आरम्भ कर दी गई है।

अधिशाषी अधिकारी प्रियंका बुडानिया ने बताया कि पालिका क्षेत्र की सभी 91 टंकियों तक जलापूर्ति हेतु 3 प्रभारी और 5 संवेदकों को नियुक्त किया गया है।

ये होंगे वार्ड प्रभारी नगरपालिका ईओ प्रियंका बुडानिया ने जेईएन प्रदीप कुमार (7568512314) को वार्ड नं 11 से 20, वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार गुर्जर (8107573024) को वार्ड नं 31 से 35 और कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक कर्णपाल सिंह (9636242621) को वार्ड नं 1 से 10 का प्रभारी नियुक्त किया है।

सम्बन्धित कार्मिक नगरपालिका क्षेत्र में रखी गई सभी टंकियों में संवेदकों द्वारा डाले जा रहे पानी का भौतिक सत्यापन करके प्रतिदिन नगरपालिका को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। साथ ही कन्ट्रोल रूम में प्राप्त हो रही शिकायतों के समाधान की दिशा में भी कार्य करेंगे।

इन्हें नियुक्त किया संवेदक इसी क्रम में अखिल सुहाग (8107555735) को वार्ड नं 12 से 17, 34 व 35 की 26 टंकियों का संवेदक नियुक्त कर सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक जलापूर्ति की जिम्मेदारी दी गई है। अशोक कुमार (9414902674) को वार्ड नं 1 से 4 की 10 टंकियों का संवेदक नियुक्त करते हुए रात्रि 9 बजे से प्रात: 6 बजे जलापूर्ति की जिम्मेदारी दी गई है। महेन्द्र सैनी (8306217474) वार्ड नं 5 से 8 तक की 14 टंकियों में सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक जलापूर्ति करेंगे। नरेन्द्र कुमार (7425957331) वार्ड नं 9,10,11,18,19,20 की 14 टंकियों में रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक जलापूर्ति करेंगे। सुनील कुमार सिंह तंवर (7231985777) वार्ड नं 31, 32 व 33 की सभी 7 टंकियों तक सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक जलापूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles