[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामेश्वर वाल्मिकी की मौत का मामला:परिजनो ंसे मिले विधायक पितराम सिंह काला, बोले-विधानसभा में उठाएंगे मामला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

रामेश्वर वाल्मिकी की मौत का मामला:परिजनो ंसे मिले विधायक पितराम सिंह काला, बोले-विधानसभा में उठाएंगे मामला

रामेश्वर वाल्मिकी की मौत का मामला:परिजनो ंसे मिले विधायक पितराम सिंह काला, बोले-विधानसभा में उठाएंगे मामला

सूरजगढ़ : पिलानी विधायक पितराम सिंह काला बलौदा में शराब माफियाओं की दर्दनाक प्रताड़ना से जान गंवाने वाले रामेश्वर वाल्मिकी के परिवार से मिले। विधायक काला ने मृतक रामेश्वर की मां से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया।

विधायक काला ने कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सभ्य समाज में इस तरह के जघन्य अपराधों को स्वीकार नहीं किया जा सकता। विधायक काला ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अपराध को मुद्दा बना का चुनाव लड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी का राज प्रदेश में जंगल राज बन चुका है। कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं और महिलाओं, दलितों, आदिवासियों सहित कमजोर वर्गों को संगठित माफियाओं के कहर का शिकार होना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि सूरजगढ़ में शराब माफिया ने जिस बेरहमी से पीट-पीट कर रामेश्वर वाल्मिकी की हत्या की है, वह राज्य की भाजपा सरकार के सुराज पर बड़ा प्रश्न चिन्ह है। जिले में एक के बाद एक सनसनीखेज वारदातें हो रही हैं, इससे स्पष्ट है कि अपराधियों में पुलिस और कानून का जरा भी खौफ नहीं रह गया है। घटना के बाद आबकारी विभाग ने जिस तरह लीपा-पोती करने वाली कार्रवाई की, वह भी शर्मनाक है। प्रशासन के बुल्डोजर एक्शन को भी पितराम सिंह काला ने महज औपचारिकता बताया है। विधायक काला ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र में इस वारदात को वे प्रमुखता से उठाएंगे, साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिल कर पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग करेंगे।

पिलानी विधायक पितराम सिंह काला के साथ पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पिलानी के पूर्व चेयरमैन होशियार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता बलबीर सिंह काला, नरेन्द्र मंडा खेड़ला, गजानन्द कटारिया सूरजगढ़, अनिल कुमार, ओमप्रकाश मरोड़िया समेत कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी आज बलौदा पहुंचे और घटना की कड़ी निंदा की।

Related Articles