[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीधर यूनिवर्सिटी पिलानी में शुक्रवार को रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्रीधर यूनिवर्सिटी पिलानी में शुक्रवार को रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन

श्रीधर यूनिवर्सिटी पिलानी में शुक्रवार को रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन

चिड़ावा : श्रीधर यूनिवर्सिटी पिलानी में शुक्रवार को 11 बजे से 2:00 तक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन संस्थान के पूर्व चेयरमेन स्वर्गीय श्री विजय पाल जी यादव की स्मृति में किया गया।श्रीधर युनिवर्सिटी के पी.आर.ओ मोहित छाबडा ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। श्रीधर यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों तथा स्टाफ ने रक्तदान में भागीदारी ली इस मौके पर स्वेच्छा से रक्तदान किया संस्थान के प्रो. वाइस चांसलर डॉक्टर ओपी गुप्ता ने रक्तदान के महत्व को बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।

शिविर के सफल आयोजन के लिए शिविर संयोजक संस्थान के एडमिशन मैनेजर फरीद खान ने डी. स. एम. ब्लड सेंटर की टीम तथा एडमिन ऑफिसर सुभाष सैनी का आभार व्यक्त किया तथा बताया की इस मौके पर सभी ब्लड दाता को सर्टिफिकेट तथा ट्रॉफी दी गई व गर्मी को देखते हुए जूस फ्रूट की व्यवस्था भी की गई ब्लड बैंकप्रभारी श्री अशोक पूनिया ने बताया ग्रीष्म ऋतु में ब्लड सेंटर के पास ब्लड की कमी रहती है तो सही मौके पर ब्लड डोनेट करने के अलग मायने हैं ।

शिविर में असिस्टेंट रजिस्ट्रार ज्योतिका मदान,डीन एकेडमिक डॉ. खुशबू शर्मा, डीन रिसर्च डॉ. मोहिनी द्विवेदी, डॉं. राकेश मील, डॉ. सुधीर दहिया, यासीन खान, विनोद कुमार दुबे, काजल शर्मा, वैभव कमार, सुभाष सैनी, संजय त्यागी , दीपक शर्मा, निशान्त मधुकर शर्मा, अकरम, मुकेश सैनी, प्रमोद सैनी, रोहित, धर्मदास केवट, सुरेश सैनी आदि सभी स्टाफगण सक्रिय भूमिका निभाई

Related Articles