[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिले की 362 सहकारी समितियों की 30 सितम्बर तक करवानी होगी ऑडिट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिले की 362 सहकारी समितियों की 30 सितम्बर तक करवानी होगी ऑडिट

जिले की 362 सहकारी समितियों की 30 सितम्बर तक करवानी होगी ऑडिट

चूरू : सहकारिता विभाग द्वारा बीकानेर खण्ड की चूरू इकाई की कुल 362 सहकारी समितियों को 30 सितम्बर तक ऑडिट करवाने के लिए कहा गया है।

सहायक रजिस्ट्रार निशा कुमारी ने बताया कि सहकारी समितियों को ऑडिट रिपोर्ट को आमसभा में ऑडिट आक्षेपों की पूर्ति कर पूर्ति रिपोर्ट रजिस्ट्रार को पेश करनी होगी। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों के संचालक मण्डल की ओर से वर्ष 2023-24 के आंकड़ों की ऑडिट के लिए स्वयं प्रस्ताव लेकर विभागीय पैनल के सीए या सीए फर्म को लगाने या विभागीय ऑडिटर के पैनल को चुनने की अंतिम तारीख 31 मई तय की गई है। ऑडिट हेतु ऑडिटर नियुक्ति का प्रस्ताव पोर्टल पर 31 मई, 2024 तक ऑनलाइन अपलोड करना होगा तथा प्रस्ताव की प्रमाणित प्रति ऑडिट से संबंधित रजिस्ट्रार संयुक्त मुख्य अंकेक्षक (जनरल या दुग्ध) जयपुर क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी या संबंधित विशेष लेखा परीक्षक को देनी होगी। किसी समिति द्वारा 31 मई, 2024 तक पैनल की रिपोर्ट अपलोड नहीं किए जाने पर रजिस्ट्रार द्वारा  30 जून, 2024  तक अपने स्तर पर ऑडिटर की नियुक्ति की जाएगी।

उन्होंने बताया कि बीकानेर खण्ड की चूरू इकाई  में 362 सहकारी समितियों की ऑडिट इस वर्ष करवाई जानी है। इन समितियों में 13 केन्द्रीय समितियां व 223 ग्राम सेवा सहकारी समितियां भी शामिल हैं। ऑडिट से गत वर्ष शेष रही समितियों की ऑडिट भी इसके साथ ही की जानी है।

Related Articles