[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में बच्चे बने मॉडल, फैशन शो में हिस्सा लिया:तथांश जैन और भवि सोकल ने जीता क्राउन, शोकेस किया डिजाइनर कलेक्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में बच्चे बने मॉडल, फैशन शो में हिस्सा लिया:तथांश जैन और भवि सोकल ने जीता क्राउन, शोकेस किया डिजाइनर कलेक्शन

जयपुर में बच्चे बने मॉडल, फैशन शो में हिस्सा लिया:तथांश जैन और भवि सोकल ने जीता क्राउन, शोकेस किया डिजाइनर कलेक्शन

जयपुर : जयपुर के नारायण सिंह सर्कल स्थित इंद्रलोक ऑडिटोरियम में अनन्य सोच सेवा संस्थान की ओर से हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन 1 का आयोजन किया गया। इसमें पूरे देशभर से आए 2 से 12 साल के 100 से अधिक नन्हे मुन्ने बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। आयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना और हर एक चैलेंज के लिए तैयार करना है। किड मॉडल व एक्टर आर्विक बैराठी ने बतौर शो ओपनर इस शो को शुरू किया।

किड मॉडल व एक्टर आर्विक बैराठी ने बतौर शो ओपनर इस शो को शुरू किया।
किड मॉडल व एक्टर आर्विक बैराठी ने बतौर शो ओपनर इस शो को शुरू किया।

चाइल्ड आर्टिस्ट एवं एक्टर मनन आसुदनी ने सेलिब्रिटी रनवे वॉक की। किड मॉडल भावी सोकल ने बॉलीवुड पैरोडी पर शानदार डांस परफॉर्मेंस दी। इस शो में बच्चों की मेकअप एवं स्टाइलिंग वेदरूप से आरती जैन और उनकी टीम की ओर से की गई। शो में बच्चों की ग्रूमिंग बुलबुल नायक ने की। शो की कोरियोग्राफी सोनाली कंवर की ओर से की गई। शो का मंच संचालन शुभम खंडेलवाल ने किया।

बच्चों की ग्रूमिंग बुलबुल नायक ने की। शो की कोरियोग्राफी सोनाली कंवर की ओर से की गई।
बच्चों की ग्रूमिंग बुलबुल नायक ने की। शो की कोरियोग्राफी सोनाली कंवर की ओर से की गई।

प्रोग्राम में जूरी के तौर पर मिस राजस्थान 2023 वैष्णवी शर्मा, मिस इंटरकांटिनेंटल 2023 एवं मिस राजस्थान रनरअप 2021 भावना वैष्णव मौजूद रहे। चीफ गेस्ट में बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर समीर पहाड़िया, वीआईपी गेस्ट में विनायक क्रिएशन से संदीप कविता सोकल, सरस्वती प्रिंटिंग से बसंत बैराठी, वेदरूप सैलॉन से डॉ. आरती जैन और गेस्ट के तौर पर योगेश मिश्रा, रवि शर्मा उपस्थित रहे। प्रोग्राम के दौरान किड्स को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

प्रोग्राम के दौरान किड्स को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
प्रोग्राम के दौरान किड्स को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

ये किड मॉडल्स रहे शो का हिस्सा
इस शो में आहना, भूमि, देवांशी, याग्निका, हिमांश, मनन आसुदनी, हिमांशु, कोमल जैन, कुलांशु, काव्यांजलि, पार्थ, रेयांश, तक्षइत, विवान, अनायशा, भावी, दक्ष, नोमिका, नितिन, रोजी, श्रिया अजमेरा ने बतौर मॉडल पार्टिसिपेट किया। इसके अलावा 10 सब टाइटल भी दिए गए।

Related Articles