[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

136 वें दिन भी धरना जारी : नाम रामप्यारी है म्हैं पाणी खातर तडप रहे हैं, डांगर तिसाया मरैं हैं, पाणी द्यो।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

136 वें दिन भी धरना जारी : नाम रामप्यारी है म्हैं पाणी खातर तडप रहे हैं, डांगर तिसाया मरैं हैं, पाणी द्यो।

136 वें दिन भी धरना जारी : नाम रामप्यारी है म्हैं पाणी खातर तडप रहे हैं, डांगर तिसाया मरैं हैं, पाणी द्यो।

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग कर रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले प्रगतिशील किसान बनवारीलाल चाहर की अध्यक्षता में आज 136 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर पहुँच रहे हैं दूर दूर से किसान, छात्र , महिला , घुम्मकड़ जातियों के जत्थे व आमजन और कर रहे हैं समर्थन शेखावाटी नहर आन्दोलन का तथा जुडते जा रहे इस कारवां का मुख्य कारण सिर्फ पानी की आ रही महामारी है और दूसरा कोई कारण है तो वो है शेखावाटी क्षेत्र के कांग्रेस व बीजेपी के नेता जिन्होंने छोड़ कर केवल पद्मश्री शीशराम ओला को और किसी ने आज तक नहर के बारे में कुछ भी नहीं बोला केवल ओला बोलते थे तो यहाँ के क्षेत्रीय नेता उनके द्वारा बोले गऐ बयानों का मखौल उडाते थे तब ओला कहते थे कि जब मैं मर जाऊंगा उसके बाद देखना तुम्हें पुछने वाला जयपुर व दिल्ली में कोई नहीं होगा और वही हुआ आज नहर की जरूरत है तो ओला जी याद आते हैं। वे नहर लाना भी चाहते थे मगर विडम्बना ये है कि साथ नहीं मिला ना सरकारों का और ना जनता का। लेकिन अब ये दाल नहीं गलेगी क्योंकि आमजन जाग उठा है। पानी का हाहाकार मचने वाला है। सरकार नहीं चेतना में रही तो आन्दोलन का कुछ भी रूप परिवर्तन हो सकता है। ताजेवाला हैड पर जाकर एक लाख किसानों का जमावड़ा, हरियाणा बार्डर की सीमा सीज करना। हरियाणा को राजस्थान से खनन सामग्री एवं काण्डला से आ रही गैस पाइपलाइन भी रोकथाम और तीनों भी हो सकता है।

धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, नहर आन्दोलन प्रवक्ता लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री, शंकरलाल, हिमांशु, रोहित व पुनित, जयपाल,घनश्याम यादव ककलगांव, प्रेम बडसरी का बास, कमलेश बामनवास, कुशल व हार्दिक मुरादपुर, योगेन्द्र, अशोक अगवाना,राजवीर, तथा नौजवान सभा के कृष्ण सैनी, सौरभ, करण, जयन्त चौधरी, हेमन्त, सचिन, मिनु, देबू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles