घर में घुसे चोर की पिटाई का वीडियो:सोशल मीडिया पर किया शेयर, बोले- हमारे बच्चों को बदनाम करने घुसा था
घर में घुसे चोर की पिटाई का वीडियो:सोशल मीडिया पर किया शेयर, बोले- हमारे बच्चों को बदनाम करने घुसा था

झुंझुनूं : चोरी के लिए घर में घुसे एक युवक की घरवालों ने जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद युवक का वीडियो भी बनाया। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में युवक के हाथ व सिर से खून भी निकलता दिख रहा है। ये घटना 13 अप्रैल की रात की पिलानी थाना क्षेत्र के काजड़ा गांव की बताई जा रही है। इसका वीडियो अब सामने आया है।
युवक की आंख के पास गहरी चोट के निशान भी हैं। वीडियो में कुछ व्यक्ति बात करते हुए कह रहे हैं कि घर में घुसकर चोरी करने की हिम्मत कैसे की। उसके बाद फिर से युवक के साथ मारपीट करते हैं। हालांकि इस दौरान कैमरे को युवक के ऊपर से हटा लेते हैं।
वीडियो में युवक को पकडे़ कुछ व्यक्ति कह रहे हैं कि इससे पहले भी तू घर में घुसा था, लेकिन भाग गया था। वह कह रहे हैं कि तू छत से कूदा कैसे। अगर मर जाता तो किसकी जिम्मेदारी होती और कह रहे हैं कि तू हमारी घर की बहन बेटियों और बच्चों को बदनाम करने के लिए आया था।
इस मामले गांव के लोगों का कहना है कि यह युवक इससे पहले भी गांव के कई घरों में घुस चुका है। इससे पहले युवक की धुनाई की थी। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।