[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्यालू कलां के जवान नंदूसिंह की वीरगति से जुड़ा मामला, शहीद के दर्जे की मांग को लेकर लगाया जाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

श्यालू कलां के जवान नंदूसिंह की वीरगति से जुड़ा मामला, शहीद के दर्जे की मांग को लेकर लगाया जाम

जवान नंदू सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग:सूरजगढ़ के घरडू चौराहे पर ग्रामीणों ने लगाया जाम, जवान नंदू सिंह शेखावत की पार्थिव देह पहुंची सूरजगढ़

सूरजगढ़ : जवान नंदू सिंह शेखावत को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे है। जवान नंदू सिंह की पार्थिव देह सुबह सूरजगढ़ पहुंची। श्यालू कलां के जवान नंदू सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने घरडू चौराहे पर सीकर लोहारू हाइवे पर जाम लगा दिया है।

जाम कि सूचना पर सूरजगढ थाना अधिकारी सुखदेव सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पहुचे। ग्रामीणों को समझाइए के प्रयास कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीण जवान को शहीद का दर्जा का लिखित आदेश देने की मांग कर रहे है। लिखित में नहीं देने तक जवान की पार्थिव देह नहीं लेने की बात कह रहे हैं।

दरअसल लेह लद्दाख स्थित गोला बारूद डिपो में पांच दिन पूर्व 8 मई को बम फटने के हादसे में जवान नंदू सिंह शेखावत घायल हो गए थे। चंडीगढ़ के आर्मी अस्पताल में गंभीर अवस्था में नंदू सिंह का ईलाज चल रहा था। इलाज के दौरान सोमवार को जवान का निधन हो गया था।

आज पार्थिव देह की अंत्येष्टि के लिए गांव लाई गई थी। लेकिन उससे पूर्व ही परिजनों ने जब ग्रामीणों को जानकारी दी की जवान को शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है तो ग्रामीणों को इस बात को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया। फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को समझाइए के प्रयास किया जा रहे हैं।

हंसमुख और मिलनसार स्वाभाव के थे नंदूसिंह शेखावत। 30 मार्च 2023 को भर्ती हुए थे। गोला बारूद विभाग यूनिट 41 एफएडी मे लेह लद्दाख मे पोस्टेड थे।

देखिए वीडियो :

Related Articles