संस्कृत विद्यालय बबाई में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
संस्कृत विद्यालय बबाई में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

बबाई : उपतहसील के राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय बबाई में गर्मी के मौसम में परिंदों की पेयजल व्यवस्था के लिए, सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ के तत्वावधान में स्वयंसेवको ने सरकारी विद्यालयों में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। समन्वयक व स्वयंसेवक राजकीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि के लिए योजना तय कर प्रतिदिन अभिभावकों से सम्पर्क कर रहे हैं।
जिससे विद्यलयों नामांकन की वृद्धि हो रही है। समन्वयक बनवारीलाल शर्मा ने बताया कि गत सत्र की तरह इस वर्ष भी शैक्षिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश में एक विशेष प्रकार के ब्रिज कोर्स का संचालन किया जा रहा है। शिक्षक श्रीराम सैनी, संदीप शर्मा, ममता मीणा व स्वयंसेवक अमित शर्मा, कुन्दन लाल सैनी, संगीता सैनी मौजूद रहे।