दो माह से पेंडिंग फाइलें मिलने पर नाराज हुईं प्रभारी सचिव, कार्रवाई करने की चेतावनी दी
दो माह से पेंडिंग फाइलें मिलने पर नाराज हुईं प्रभारी सचिव, कार्रवाई करने की चेतावनी दी

सीकर : जिला प्रभारी सचिव श्रेया गुहा दो दिवसीय दौरे पर सीकर पहुंची। उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। एडीएम कार्यालय, निर्वाचन शाखा, सहायता शाखा, प्रस्थापन शाखा, प्रशासनिक सुधार विभाग कार्यालय, एसीईएम कोर्ट, न्याय शाखा, राजस्व शाखा, एसडीएम सीकर कार्यालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने, समय पर कार्यालय पहुंचने सहित सभी काम ई-फाइल व ई-डाक से संपादित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के लिए प्रभारी सचिव संभागीय आयुक्त कार्यालय भी पहुंची। कार्यालय में उन्हें दो महीने से पेडिंग चल रही फाइलें मिलीं। इस पर प्रभारी सचिव ने स्टाफ से सवाल किए। पूछा कि आपकी दूसरी जगह ड्यूटी लगी थी कि फाइल का निबटारा नहीं हुआ। लेकिन स्टाफ इस मामले में कोई जवाब नहीं दे सका। इस पर प्रभारी सचिव ने नाराजगी जताई।
लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई के लिए चेताया। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पुरूषोत्तम शर्मा को फाइल का निस्तारण करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव गुहा ने कलेक्टर कमर चौधरी को निर्देशित किया कि सभी अधिकारियों व कार्मिकों ई-फाइलिंग की ट्रेनिंग दें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे भी ई-फाइलिंग प्रशिक्षण लें, केवल अधीनस्थ स्टाफ पर निर्भर न रहें।
इस दौरान उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे मामलों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर कार्यालय से जारी किए गए हथियार लाइसेंस के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसपी भुवन भूषण यादव, प्रशिक्षणधीन आईएएस कृष्णा सांई, एडीएम रणजीत सिंह, एडीएम शहर हेमराज परिडवाल, एसडीएम जय कौशिक सहित विभिन्न शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे।
प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा व शिक्षा के संबंध में संबंधित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। प्रभारी सचिव ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सुचारू पेयजल-बिजली सप्लाई पर फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल के जो प्रोजेक्ट स्वीकृत हैं उनमें गति लाकर तत्काल काम चालू करें।
उन्होंने सीएमएचओ को मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए समय पर दवाओं की डिमांड जारी करने व सभी सीएचसी, पीएचसी में दवाओं की उपलब्धता, ओआरएस पैकेट रखने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए उन्हें समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा की दासा की ढाणी आरओबी, नवलगढ़ पुलिया निर्माण के संबंध में आ रही समस्याओं को मुख्य सचिव के माध्यम से रेलवे को अवगत करवाएगी, ताकि इस प्रोजेक्ट का निर्माण समय पर पूरा किया जा सके।