[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अग्रवाल समाज ने यूपीएससी परीक्षा में 132वीं रैंक प्राप्त करने वाले माधव गुप्ता का किया अभिनंदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अग्रवाल समाज ने यूपीएससी परीक्षा में 132वीं रैंक प्राप्त करने वाले माधव गुप्ता का किया अभिनंदन

हर गांव से अग्रवाल समाज का एक अधिकारी बनना चाहिए, पैसे की कोई कमी नहीं, विजन बनाना है : केके गुप्ता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : पश्चिमी अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर केके गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल समाज पूरा देश चलाने की ताकत रखता है। लेकिन फिर भी हम राजनीति और प्रशासनिक क्षेत्र में पीछे है। इसलिए यह प्रण लेना होगा कि हर गांव से अग्रवाल समाज का एक अधिकारी बनेगा। पैसों की कोई कमी नहीं है। विजन बनाना है और उसे पूरा भी करना है। इसके लिए सभी अग्रवाल बंधु एकजुट हो जाए। केवल इसी में नहीं, राजनीति में भी अधिक से अधिक भागीदारी अब फ्रंट पर आकर निभानी होगी। गुप्ता गुरूवार रात को अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज समिति की ओर से आयोजित समाज के गौरव माधव गुप्ता के अभिनंदन कार्यक्रम में बोल रहे थे। माधव गुप्ता ने हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2023 में पूरे भारत में 132वीं रैंक प्राप्त कर समाज को गौरवान्वित किया है। जिसे लेकर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संपत चुड़ैलेवाला के नेतृत्व में माधव गुप्ता का अभिनंदन किया गया। माधव गुप्ता शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. एचके गुप्ता के पौत्र है।

इस मौके पर उनके पिता राजेश गुप्ता और माता अनिता गुप्ता का भी स्वागत किया गया। अनिता गुप्ता ने अपने संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि बेटे-बेटी की असफलता पर उन्हें टोके नहीं। बल्कि उन्हें और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करें। इस मौके पर बतौर अतिथि मंच पर मोटर दुर्घटना प्राधिकरण कोर्ट के जज अरुण कुमार अग्रवाल, अजमेर डिस्कॉम के एसई महेश टीबड़ा, समाज के अध्यक्ष संपत चुड़ैलेवाला, मंत्री शिवचरण हलवाई, कार्यक्रम संयोजक अजीत राणासरिया भी मौजूद थे। जिन्होंने कार्यक्रम के आरंभ में भवन में स्थित महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इसके बाद मंच पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत अग्रवाल समाज झुंझुनूं की ओर से उपाध्यक्ष रघुनाथ पोद्दार, उप मंत्री अनिल केजड़ीवाल, आशीष तुलस्यान, कोषाध्यक्ष राजेश केजड़ीवाल, पीआरओ डॉ. डीएन तुलस्यान, कैलाशचंद्र सिंघानिया, नरेश परसरामपुरिया एवं गणेश हलवाई चिड़ावावाला द्वारा माल्यार्पण कर दुपट्टा ओढाकर महाराजा अग्रसेन जी का प्रतीक चिह्न भेंटकर किया गया। स्वागत उद्बोधन अग्रवाल समाज अध्यक्ष संपत चुड़ैलेवाला एवं धन्यवाद सचिव शिवचरण हलवाई ने दिया। मंच का कुशल संचालन हरीश तुलस्यान ने किया। सभा को अतिथियों सहित एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल, डॉ. दिलीप मोदी ने संबोधित किया एवं समाज के गौरव माधव गुप्ता को बधाई देते हुए समाज के प्रतिभावान बच्चों को इस क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। माधव गुप्ता का सम्मान उनके पिता राजेश गुप्ता एवं माता अनिता गुप्ता के सानिध्य में अतिथियों एवं अग्रवाल समाज झुंझुनूं अध्यक्ष, सचिव एवं संयोजक द्वारा माल्यार्पण, दुपट्टा, शाल, श्रीफल के साथ साफा ओढ़ाकर अभिनंदन पत्र भेंट कर किया गया। इससे पूर्व अभिनंदन पत्र का वाचन परमेश्वर हलवाई द्वारा किया गया।

इस अवसर पर भामाशाह विश्वनाथ टीबड़ा, ताराचंद गुप्ता भोड़कीवाला, पवन गाडिया, डूंगरमल भुकानिया, श्यामसुंदर जालान नूआंवाला, नारायण जालान, राजकुमार तुलस्यान, दिनेश चंद्र अग्रवाल, विनोद सिंघानिया, मनीष अग्रवाल, जुगल मोदी, प्रमोद खंडेलिया, रोहिताश्व बंसल, आनंद टीबड़ा, सीए पवन केडिया, सुरेंद्र अग्रवाल चिड़ावावाला, विपिन राणासरिया, नेमी अग्रवाल, अशोक केडिया नीटू, नवल खंडेलिया, सीए जिम्मी मोदी, लोकेश अग्रवाल, प्रदीप पाटोदिया, संदीप केडिया, बालकिशन भुकानीया, नितिन अग्रवाल, श्यामसुंदर टीबडा, आशुतोष मोदी, कमल मंड्रेलिया सोनू चिड़ावा, शकुंतला चुड़ैलावाला, इन्दू हलवाई,  विद्या अग्रवाल, सुनिल मंड्रेलिया चिड़ावा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के पश्चात अग्र प्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित सभी अग्र बंधुओ ने भाग लिया।

Related Articles