[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आईजी अशोक कुमार गुप्ता का झुंझुनू आगमन पर किया स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आईजी अशोक कुमार गुप्ता का झुंझुनू आगमन पर किया स्वागत

आईजी अशोक कुमार गुप्ता का झुंझुनू आगमन पर किया स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के रहने वाले जयपुर प्रवासी पुलिस महानिरीक्षक आईजी अशोक कुमार गुप्ता के झुंझुनूं आगमन पर मनोहर लाल अग्रवाल के निवास पर शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे उनका श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था एवं श्री गल्ला व्यापार संघ की ओर से भाव भिना स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, परमेश्वर हलवाई, श्री गल्ला व्यापार संघ झुंझुनू के अध्यक्ष आनंद टीबड़ा, मंत्री विपिन रानासरिया एवं विनय अग्रवाल ने गुप्ता को दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह भेटं कर स्वागत अभिनंदन किया।

विदित है कि 15 मई 1964 को जन्मे अशोक कुमार गुप्ता इसी महीने सेवानिवृत हो रहे हैं, आप एमकॉम, एमफिल है मृदु भाषी गुप्ता का ससुराल झुंझुनूं में ही है आपका मनोहर लाल अग्रवाल सौलानेवाला की बहन के साथ विवाह हुआ है।

ज्ञात रहे कि राजस्थान के IPS अफसर अशोक कुमार गुप्ता को सभी ने सेल्यूट किया जब उनका प्रमोशन हुआ तो कांस्टेबल से लगवाया बैज, अवसर था जब राजस्थान सरकार ने नए साल पर डीआईजी से आईजी बनाया, उन्हे पदोन्नति और हायर स्केल का तोहफा दिया। परंपरा के अनुसार आईपीएस अफसरों में प्रमोशन के बाद अधिकतर ने अपने परिवार के लोगों से बैज पहने, लेकिन डीआईजी से आईजी बने अशोक गुप्ता ने सबसे अनोखी मिसाल पेश की। दरअसल आईजी बने गुप्ता ने राजस्थान पुलिस की सबसे निचली कड़ी माने जाने वाले कांस्टेबल स्तर के पुलिसकर्मी के हाथों ये बैज पहना। उनका कहना था कि सिपाही हैं तो पुलिस है, वे नहीं हैं तो कुछ नहीं है।दरअसल गुप्ता राजस्थान के सीनियर अफसरों में शामिल रहे हैं। जयपुर समेत कई जिलों में एसपी जैसी जिम्मेदारी का पद संभालने के साथ ही सीएम की सुरक्षा में भी वे रहे हैं। अधिकतर समय फील्ड में गुजारने वाले अफसर गुप्ता ने कहा कि सिपाहीयों के कारण ही पुलिस का इकबाल जिंदा है। उनके बिना पुलिस की कल्पना करना संभव नहीं है।

Related Articles