बाल विवाह के विरुद्ध निकाली रैली महिला शिक्षिकाओं ने ली शपथ
बाल विवाह कैसी नादानी- जीवन भर आंखों में पानी - कालावत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में अक्षय तृतीया अबूझ सावे के अवसर पर बाल विवाह निषेध रोकथाम रैली का आयोजन स्काउट गाइड द्वारा किया गया। रैली को सी. ओ. गाइड सुभीता महला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली स्काउट गाइड कार्यालय से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती पुनः स्काउट गाइड कार्यालय पहुंची, जहां पर सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने सभी को शपथ दिलाई कि वह अपने देश, समाज में बाल विवाह रोकथाम हेतु अग्रणी भूमिका निभाकर कार्य करेंगे।
इस अवसर पर कालावत ने कहा कि बाल विवाह एक अभिशाप है एवं सामाजिक कुरीति है, इसकी रोकथाम हेतु समन्वित प्रयास करते हुए प्रशासन का सहयोग करना अतिआवश्यक है ।इस दौरान कालावत ने कहा कि बाल विवाह कैसी नादानी जीवन पर आंखों में पानी की धारणा को लेकर उन्होंने गाइड्स को प्रतिज्ञा दिलाई कि वह अपने आसपास एवं समाज में बाल विवाह रोकथाम हेतु कार्य करेंगे । इस अवसर पर सी.ओ. गाइड सुभीता महला, ट्रेनर अनीता कटेवा, विजयेता कुमारी, सुमन डारा, सुनीता बेनीवाल सहित अनेक महिला शिक्षिकाएं एवं गाइडर्स उपस्थिति रही।