[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिता की मौत के बाद फंदे से लटका बेटा:परिवार को दो दिन बाद चला पता; सुसाइड नोट में लिखा- मैं थानेदार नहीं बन सकता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पिता की मौत के बाद फंदे से लटका बेटा:परिवार को दो दिन बाद चला पता; सुसाइड नोट में लिखा- मैं थानेदार नहीं बन सकता

पिता की मौत के बाद फंदे से लटका बेटा:परिवार को दो दिन बाद चला पता; सुसाइड नोट में लिखा- मैं थानेदार नहीं बन सकता

कोटा : कोटा में पिता की मौत के बाद बेटे ने सुसाइड कर लिया। एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है- ‘पिता चाहते थे कि वह पढ़-लिखकर पुलिस में भर्ती हो और थानेदार बनकर सबका नाम रोशन करे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाएगा’। मामला आरकेपुरम थाना इलाके का है।

एसआई रोहित कुमार ने बताया- कोटा जिले के आंवली रोजड़ी गांव के रहने वाले सुभाष गुर्जर (20) ने आरकेपुरम इलाके में अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। सुसाइड का पता बुधवार रात को लगा। वह दो दिन पहले ही सुसाइड कर चुका था। युवक बीए का स्टूडेंट था। पुलिस भर्ती के लिए कॉम्पीटिशन की तैयारी करने वाला था।

पिता के निधन के बाद 5 मई को आया था कोटा
सुभाष के पिता का 19 अप्रैल को हार्ट अटैक से निधन हुआ था। इस कारण परिजन गांव गए हुए थे। वह 5 मई को गांव से कोटा लौटा था। परिजन ने सात मई को फोन किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने पड़ोसी को कॉल किया, तब घटना का पता लगा। बुधवार देर रात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया था।

बताया जा रहा है कि पिता की मौत के बाद वह ज्यादा तनाव में आ गया था। पुलिस को घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट में उसने यह भी लिखा था कि ‘उसे पिताजी से काफी प्रेम था और वह अपने पिता का सबसे नजदीकी था।’

Related Articles