पेयजल समस्या दूर करने को लेकर बैठक:विधायक पारीक बोले-बंद पड़े ट्यूबवेल जल्द से जल्द शुरू होंगे,10 दिन बाद वापस रिव्यू करेंगे
पेयजल समस्या दूर करने को लेकर बैठक:विधायक पारीक बोले-बंद पड़े ट्यूबवेल जल्द से जल्द शुरू होंगे,10 दिन बाद वापस रिव्यू करेंगे

सीकर : गर्मी के सीजन में बढ़ती पेयजल किल्लत को लेकर आज कलेक्ट्रेट चेंबर में बैठक हुई। इस बैठक में सीकर विधायक राजेंद्र पारीक और नगर परिषद सभापति जीवण खां सहित जलदाय विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि शहर में बीते कई दिनों से पानी की समस्या है। इस मामले को लेकर कई शहरवासी मुझसे मिलने के लिए आए। आज जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी, जलदाय विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बैठक की है।
जिसमें जलदाय विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि जो ट्यूबवेल बंद पड़े हैं उन्हें जल्द से जल्द शुरू किया जाए। इसके साथ ही ड्राई हो चुके ट्यूबवेल या अन्य खराबी वाले ट्यूबवेल की जगह दूसरे ट्यूबवेल लगाने या मेंटेनेंस के लिए प्रपोजल बनाकर आगे फॉरवर्ड करें। पारीक ने कहा कि 10 बाद फिर रिव्यू करेंगे।