[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : ATM तोड़ने की वारदातों पर अंकुश की कवायद:पुलिस अधिकारियों ने बनाया प्लान, ऑपरेट गैंग्स का डाटा करेंगे तैयार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

झुंझुनूं : ATM तोड़ने की वारदातों पर अंकुश की कवायद:पुलिस अधिकारियों ने बनाया प्लान, ऑपरेट गैंग्स का डाटा करेंगे तैयार

ATM तोड़ने की वारदातों पर अंकुश की कवायद:पुलिस अधिकारियों ने बनाया प्लान, ऑपरेट गैंग्स का डाटा करेंगे तैयार

झुंझुनूं : एटीएम तोड़ने की बढ़ती वारदातों से झुंझुनूं पुलिस काफी चिंतित है। पुलिस एटीएम तोड़कर रुपए लूटने की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर रही है। इसके लिए जयपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों ने साथ बैठक कर अपने अनुभव शेयर किए।

प्रभावी प्लान तैयार करने के लिए रणनीति तैयार की। बैठक कोटपूतली में आयोजित की गई। बैठक में झुंझुनूं से एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह शामिल हुए। एएसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में एटीएम तोड़ने वाली गैंग्स पर नजर रखने के लिए विशेष एक्शन प्लान तैयार किया गया।

बैठक में गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव भी पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। झुंझुनूं जिला हरियाणा बॉर्डर पर होने के कारण एटीएम तोड़ने की कई वारदातें हुई हैं। इसमें कुछ खास गैंग्स वारदात करती है। झुंझुनूं में यूपी और हरियाणा की गैंग्स को पकड़ा था। वारदात के तरीकों को समझा था। आरोपियों से मिले इनपुट को पुलिस अधिकारियों के साथ साझा किया गया।

जयपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों की कोटपूतली में हुई बैठक में एटीएम तोड़ने की वारदातों को रोकने पर चर्चा की गई। बैठक में अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र के अनुभव व इन घटनाओं को रोकने के इनके क्षेत्र में प्रयास और ऑपरेट गैंग्स की जानकारी को आपस में साझा किया।

बैठक में कोटपूतली एएसपी विद्या प्रकाश, अलवर ग्रामीण से सुरेश कुमार खींची, झुंझुनूं एएसपी डॉ तेजपाल सिंह, दौसा से एएसपी दिनेश शर्मा, सीकर से एएसपी रामचन्द्र मूंड, भिवाड़ी एएसपी अतुल साहू, अलवर एएसपी सुशील कुमार विश्नोई सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles