[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुछ मुद्दों पर सहमति बनने पर समाप्त हुई हडताल:DTO, ट्रैफिक DSP, सिटी बस यूनियन और व्यापारियों के बीच हुई बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसवाईमाधोपुर

कुछ मुद्दों पर सहमति बनने पर समाप्त हुई हडताल:DTO, ट्रैफिक DSP, सिटी बस यूनियन और व्यापारियों के बीच हुई बैठक

कुछ मुद्दों पर सहमति बनने पर समाप्त हुई हडताल:DTO, ट्रैफिक DSP, सिटी बस यूनियन और व्यापारियों के बीच हुई बैठक

सवाई माधोपुर : पुराने शहर में जाम से निजात दिलवाने के लिए बीते दिन प्रशासन की ओर से सिटी बसो का मुख्य बाजार में प्रवेश रोक दिया था। जिसके बाद दोपहर बाद सिटी बस यूनियन की ओर से हडताल कर दी गई। इसी कड़ी में सोमवार शाम को जिला परिवहन अधिकारी पून्याराम मीणा, ट्रैफिक DSP बृजेश सिंह, सिटी बस यूनियन और व्यापारियों के बीच बातचीत का दौर शुरु हुआ। करीब एक घंटे तक चले बातचीत के दौरान के बाद कुछ मुद्दों पर सहमति बनने पर सिटी बस यूनियन ने अपनी हडताल समाप्त कर दी। हालांकि क्षेत्रीय विधायक और कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा के साथ बैठक करने के बाद इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

सवाई माधोपुर शहर पुलिस चौकी में शाम को इसे लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिला परिवहन अधिकारी पून्याराम मीणा, ट्रैफिक DSP बृजेश सिंह, सिटी बस यूनियन और व्यापारी वर्ग के लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान व्यापारी और सिटी बस यूनियन के लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से प्रशासन को को अवगत कराया। इस दौरान प्रमुख व्यवसायी व पूर्व उप सभापति राजेश गोयल ने प्रशासन के सामने खण्डार तिराहे तक सिटी बस चलाने और राजबाग तक मैजिक चलाने की सलाह दी। वहीं सिटी बस यूनियन की ओर से 110 बसो में से पुराने शहर में 25 बसे चलाने और निर्धारित स्टॉप पर ही बस रोकने के लिए आश्वासन दिया। इसी के साथ ही ही अन्य बसो को शहर में प्रवेश नहीं कराने पर सहमति दी। वहीं प्रशासन की ओर से सिटी बस यूनियन को नये रूट बनवाने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजे जाने का आश्वासन दिया। प्रशासन की ओर से UIT क्षेत्र में बसे चलाए जाने का प्रस्ताव दिया। प्रशासन की ओऱ से करमोदा, विवेकानन्दपुरम, जीनापुर तक नए बनवाने का आश्वासन दिया।

Related Articles