[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बंधावाला की पहाड़ी में अवैध खनन करते 3 लोग गिरफ्तार, चार ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक जेसीबी जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

बंधावाला की पहाड़ी में अवैध खनन करते 3 लोग गिरफ्तार, चार ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक जेसीबी जब्त

बंधावाला की पहाड़ी में अवैध खनन करते 3 लोग गिरफ्तार, चार ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक जेसीबी जब्त

नीमकाथाना : हांसनला के बंधावाला की पहाड़ियों में अवैध खनन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस टीम ने चेजा पत्थर से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली व पहाड़ी में पत्थर निकाल रही एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। माइनिंग अधिकारियों ने अवैध खनन का मामला दर्ज करवाया है। वहीं आरोपियों पर जुर्माना लगाया गया है।

पाटन पुलिस जीप पर ट्रेलर पलटने से हुए हादसे में तीन सिपाहियों की मौत के बाद प्रशासन ने जिले में अवैध खनन व ओवरलोड पर सख्त कार्रवाई शुरू की है। एसपी प्रवीण नायक नूनावत के निर्देश पर एएसपी गिरधारीलाल व पुलिस उपअधीक्षक अनुज डाल के निर्देशन पर सदर पुलिस ने हांसनाला की पहाड़ियों में बंधावाला में अवैध खनन के मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

सीआई विजय सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक विक्रम सिंह के साथ पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पहाड़ी में जेसीबी मशीन से पत्थर निकाले जा रहे थे। दो ट्रैक्टर-ट्रॉली में पत्थर लदे हुए थे। वहीं दो ट्रैक्टर-ट्रॉली खाली खड़ी थी। पुलिस ने खनिज विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी। माइनिंग अधिकारियों ने बताया कि बंधावाला की पहाड़ियों से अवैध खनन कर चेजा पत्थर निकाला जा रहा था। मौके से जेसीबी मशीन व दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई है। इनके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

अवैध खनन पर जुर्माना किया गया है। अवैध खनन के मामले में उदयपुरवाटी- पचलंगी-झड़ ाया नगर निवासी शक्तिसिंह पुत्र गुमानसिंह, भादवाड़ी-खंडेला-सीकर निवासी शीशराम पुत्र फूलचंद मीणा व महावीर पुत्र नानूराम यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपअधीक्षक अनुल डाल ने बताया कि बंधावाला की पहाड़ियों में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। माइनिंग अधिकारियों को भी कार्रवाई के लिए कहा है। खनन माफिया पूरी पहाड़ी को खोदकर ले गए। अब जमीन में खदान की तरह खनन कर पत्थर निकाला जा रहा है। मौके से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर चार ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक जेसीबी मशीन जब्त की है।

^खनिज विभाग की तरफ से सदर पुलिस में अवैध खनन का मामला दर्ज कराया गया है। पहाड़ी पर मिले पिट साइज के आधार पर जुर्माने का आंकलन किया जा रहा है।~~~अशोक वर्मा, एएमई, खनिज विभाग, नीमकाथाना।

Related Articles