[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सड़क हादसे में बाल बाल बची झुंझुनूं कलेक्टर:क्रूजर गाड़ी से टक्कर हुई, घायलों मिलकर झुंझुनूं लोट रही थी, दोनो चालको हल्की चोट आई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सड़क हादसे में बाल बाल बची झुंझुनूं कलेक्टर:क्रूजर गाड़ी से टक्कर हुई, घायलों मिलकर झुंझुनूं लोट रही थी, दोनो चालको हल्की चोट आई

सड़क हादसे में बाल बाल बची झुंझुनूं कलेक्टर:क्रूजर गाड़ी से टक्कर हुई, घायलों मिलकर झुंझुनूं लोट रही थी, दोनो चालको हल्की चोट आई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : झुंझुनूं कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की गाड़ी का सोमवार को एक्सीडेंट हो गया। हादसे के दौरान गाड़ी में मौजूद थी। लेकिन गनीमत ये रही उन्हें चोट नही आई। हादसा सिंघाना थाना क्षेत्र के ढाणी हुक्मा के पास हुआ। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल आज सुबह सिंघाना में हुए एक्सीडेंट में घायलों से मिलने पहुंची थी। वापस लोटते समय ढ़ाणी हुक्मा के नजदीक अचानक क्रूजर गाड़ी के गलत साइड में आने से कलेक्टर की गाड़ी की टक्कर हो गई।

क्रूजर गाड़ी से टक्कर हुई
क्रूजर गाड़ी से टक्कर हुई

हादसे में कलेक्टर की कार का चालक व कंडेक्टर साइड का हिस्सा श्रतिग्रस्त हो गया। वही क्रूजर का आगे का हिस्सा डमेज हो गया। हादसे के दौरान गाड़ी में जिला कलेक्टर सहित निजी सहायक विपिन चौधरी, गनमैन सचिन एवं चालक विरेन्द्र मौजूद थे। दोनो गाड़ी के चालक को हल्की चोट आई है। हादसे की सूचना के बाद सिंघाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। उसके बाद जिला कलेक्टर को दूसरी गाड़ी से झुंझुनूं पहुंचाया।

Related Articles