[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

माकड़ी गांव के घरों में आज तक नहीं लगे नल:पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

माकड़ी गांव के घरों में आज तक नहीं लगे नल:पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

माकड़ी गांव के घरों में आज तक नहीं लगे नल:पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर माकड़ी गांव के 500 घरों में आज तक पानी के नल नहीं लगे। नल लगना तो दूर की बात यहां पर कनेक्शन भी नही हुए। पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया और जनप्रतिनिधियों को खरी खोटी सुनाई। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीण हवासिंह माकंडी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर गावं में प्रदर्शन किया। महिलाओं ने नारेबाजी कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। ग्रामीण हवा सिंह माकंडी ने बताया की आजादी के 76 साल बाद भी ग्रामीण आंचल की महिलाओं को पानी के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड़ रही हैं। ग्रामीण साल भर से जलजीवन मिशन योजना की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन वो भी भ्रष्टाचार की शिकार हो कर केवल कागजों तक सीमित रह गई। अब महिलाओ को पानी के लिए गावं से दूर शमशान भूमि में लगे हेंडपंप पर जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि माकड़ी गांव में 500 घरों की आबादी है, पानी के लिए गांव में लगे कुछ हेंडपम्प है जिनमे भी कुछ हैंडपंप का जल स्तर नीचे चला गया है, पानी की बड़ी विकट समस्या खड़ी हो गई है गर्मी शुरू होते ही पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में पानी की टैंकर सप्लाई किया जाए।

यह रहे मौजूद

इस दौरान ग्यारसी देवी, मनकोरी, प्रेम देवी, चाना देवी, पारा, पुनम, शर्मिला, बिमला, पुरण सिंह, विक्रम, मुकेश, योगेश, विदाधर, कृष्ण, बिल्लु आदि मोजुद रहें।

Related Articles