पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:6 माह से पानी की समस्या को लेकर भटक रहे लोग, विभाग नहीं दे रहा ध्यान
पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:6 माह से पानी की समस्या को लेकर भटक रहे लोग, विभाग नहीं दे रहा ध्यान

खेतड़ी : खेतड़ी के डाडा फतेहपुरा के ग्रामीणों ने शनिवार को पेयजल की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व जलदाय विभाग के अधिकारियों पर अपेक्षा करने का आरोप भी लगाया है।
ग्रामीणों ने बताया कि डाडा गांव के वार्ड सात में पहले कुंभाराम परियोजना का पानी सप्लाई किया जाता था। पिछले करीब छह माह से पानी की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं। वही गांव में पानी की टंकी बनी हुई है, लेकिन गांव की टंकी पानी डालने का इंतजार कर रही हैं। समस्या को लेकर उन्होंने गांव के सरपंच एवं अधिकारियों को लगातार समस्या के बारे में अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक आश्वासन के अलावा समस्या का हल नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग की ओर से खेतड़ी तहसील के सभी गांवों में कुंभाराम परियोजना का पानी सप्लाई करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर देखा जाए तो ना तो पानी के नल से आया ओर ना ही गांव में पीने के लिए पानी है।
ग्रामीण हरपाल सिंह निर्वाण ने बताया कि गांव में पानी की समस्या होने के कारण पड़ोसी गांव जो कि लगभग तीन किलोमीटर दूर से महिलाएं सिर पर मटके लेकर आती है। महिलाओं का पूरे दिन का समय लगभग पानी लाने में लग जाता है। गांव में पेयजल की समस्या के कारण मजदूरी पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो ग्रामीणों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर दीपक सिंह, पंकज सिंह, मनीष कुमार, नत्थू सिंह, कृष्णा देवी, मोहनसिंह, लक्ष्मण सिंह, अमानत गौरी, एमडी खान, जमीला, क़िस्मत बानो, समीना, बलकेश, मंजू देवी, दीपा, भगवती देवी, कल्पना देवी, सुरेश देवी, विमला देवी सहित अनेक लोग मौजूद थे।