माली सैनी समाज झुंझुनूं के जिला उपाध्यक्ष बने लीलाधर
माली सैनी समाज झुंझुनूं के जिला उपाध्यक्ष बने लीलाधर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व पार्षद तथा कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ झुंझुनूं जिला अध्यक्ष लीलाधर सैनी को माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर खेतड़ी सैनी समाज के लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई तथा लीलाधर सैनी का सम्मान किया।
उपाध्यक्ष बनाए जाने पर लीलाधर सैनी ने कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी वे उसे पूरा करेंगे। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्म दिन मनाया गया, नगरपालिका अध्यक्ष गीता देवी सैनी के नेतृत्व में कल्पवृक्ष लगाया गया। इस मौके पर अमित कुमार सैनी, पार्षद राहुल सैनी, विजेश सैनी,पार्षद सुनीता सैनी, सुनील कुमार सैनी, राजु, सुरेश कुमार, राजेश कुमार, बेबी चेतनया, हिमांशु सैनी, मोहित सैनी, मोहनलाल व सुरेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।