[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पानी के जल स्तर में खेतड़ी उपखंड झुंझुनूं जिले में अति धोहित क्षेत्र, भू-जल स्तर बढाने के लिए खेतड़ी उपखंड में बनाएं 20 पानी रिचार्ज शॉफ्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पानी के जल स्तर में खेतड़ी उपखंड झुंझुनूं जिले में अति धोहित क्षेत्र, भू-जल स्तर बढाने के लिए खेतड़ी उपखंड में बनाएं 20 पानी रिचार्ज शॉफ्ट

पानी के जल स्तर में खेतड़ी उपखंड झुंझुनूं जिले में अति धोहित क्षेत्र, भू-जल स्तर बढाने के लिए खेतड़ी उपखंड में बनाएं 20 पानी रिचार्ज शॉफ्ट

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

खेतड़ी : अटल भू जल योजना के तहत जल स्तर बढाने के लिए प्रदेश में 17 जिले की 38 ग्राम पंचायत समिति का चयन किया गया है जिसमें झुंझुनूं जिले के खेतड़ी उपखंड को भी चयनित किया गया। इसी के तहत शुक्रवार को अटल भू जल के प्रभारी भू जल वैज्ञानिक अतुल धवन के नेतृत्व में अटल भू जल की टीम खेतड़ी उपखंड के मानोता कलां व गोठड़ा ग्राम पंचायत में भू जल स्तर नापने के लिए पहुंची। अतुल धवन ने बताया कि खेतड़ी उपखंड के 44 ग्राम पंचायतों को अति धोहित क्षेत्र में शामिल किया गया है। इसी के तहत मानोता कलां ग्राम पंचायत व गोठड़ा ग्राम पंचायत में अटल भू-जल योजना के तहत पीजा मीटर, वाटर के सैंपल व रेन गेज द्वारा पानी का स्तर चैक किया गया है।

उन्होंने बताया कि मानेाता कलां ग्राम पंचायत में पानी का स्तर 35 मीटर से सौ मीटर तक आया है जिसमें सरकारी पीजा बोरिंग पीजा मीटर में 40.16 मीटर व किसानों के 105.56 मीटर लेवल आया इसी प्रकार गोठड़ा ग्राम पंचायत के पावर हाऊस के पास लगे बोर पीजा मीटर का लेवल 18.43 मीटर था, साथ ही पांच-पांच पानी के सैम्पल लिए है। उन्होंने बताया कि खेतड़ी उपखंड में भू-जल स्तर बढाने के लिए 20 रिचार्ज शॉफ्ट बन कर तैयार हो गए है।

आईसी एक्सपर्ट डीपीएमयू झुंझुनूं अशोक कुमार सैनी ने बताया कि अटल भू-जल योजना के तहत किसानों को कम पानी से खेती करने के लिए खेत तलाई बनाने की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिस किसान के पास कम से कम तीन बीघा खेत है, उसको सरकार 65 बाई 65 फिट लंबाइ व तीन मीटर गहराई तक खेत तलाई बनाने के लिए एक लाख 35 हजार रूपए की सब्सीडि देती है। उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में जाकर भू-जल बचाने के लिए लोगों को जांग्रत किया जा रहा है। टीम में प्रभारी भू जल वैज्ञानिक अतुल धवन, आईसी एक्सपर्ट डीपीएमयू झुंझुनूं अशोक कुमार सैनी, कनिष्ठ सहायक राजकिरण, मनोज ओला शामिल थे।

Related Articles