हत्या के प्रयास का आरोपी डेढ़ साल बाद गिरफ्तार:बस ड्राइवरी करके फरारी कटी, पुलिस से बचने को मोबाइल नहीं रखता था
हत्या के प्रयास का आरोपी डेढ़ साल बाद गिरफ्तार:बस ड्राइवरी करके फरारी कटी, पुलिस से बचने को मोबाइल नहीं रखता था

सीकर : सीकर की नेछवा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में करीब डेढ़ साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी अपने पास मोबाइल नहीं रखता था। इतना ही नहीं उसने बस ड्राइवरी करके फरारी काटी। डेढ़ साल बाद पुलिस ने उसे सालासर इलाके में एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी रामकिशन यादव के अनुसार 14 नवंबर 2023 को रामस्वरूप जाट निवासी रूल्याणा माली ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका बड़ा भाई बलवीर अपनी गाड़ी लेकर जा रहा था। रास्ते में राजू उर्फ राजेंद्र ने बलवीर से मारपीट की। गंडासी से गाड़ी पर वार किया और बलवीर को जान से मारने की नियत से उसकी गर्दन पर भी हमला किया। इस घटना के बाद राजू फरार हो गया।
होटल से पकड़ा
पुलिस ने कई बार उसके संभावित स्थानों पर दबिश दी। लेकिन आरोपी का कुछ पता नहीं चला। अब नेछवा पुलिस को ह्यूमन इंटेलिजेंस से सूचना मिली कि आरोपी राजू उर्फ राजेंद्र (28) पुत्र किशनाराम जाट निवासी रूल्याणा माली सालासर इलाके में एक होटल में आया हुआ है। वहां दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस से बचने को आसाम चला गया थानाधिकारी रामकिशन यादव के अनुसार आरोपी से अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि घटना के बाद वह पुलिस से बचने के लिए आसाम चला गया। उसे डर था कि वह पकड़ा जाएगा इसलिए अपने पास मोबाइल भी नहीं रखता। दूसरों के मोबाइल से ही अपने परिचित लोगों को कॉल करता था। फरारी के दौरान उसने प्रदेश के कई इलाकों में बस ड्राइवरी का काम भी किया।