सरकारी स्कूल में निःशुल्क किताबें उपलब्ध करवाने को लेकर लोगों ने स्कूल के सामने किया प्रदर्शन
सरकारी स्कूल में निःशुल्क किताबें उपलब्ध करवाने को लेकर लोगों ने स्कूल के सामने किया प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर जिले के धोद विधानसभा क्षेत्र के हुकमपुरा गांव से है जहां पर गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क किताबें उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर लोगों ने सरकारी स्कूल के सामने प्रदर्शन किया। विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों और ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में करीब एक सौ 75 बच्चों का नामांकन है और नया सत्र शुरू होने के करीब 2 महीने बीत जाने के बाद अभी तक विद्यार्थियों को सरकार द्वारा किताबें नहीं दी जा रही है जिसके कारण उनके बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ सरकार सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने की अपील करने के साथ ही गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर स्कूलों में बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है जिसके कारण उनके बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। अभिभावकों ने बताया कि किताबों के लिए वो आए दिन विद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन विद्यालय में शिक्षक आगे से किताबें नहीं आने की बात कर रहे हैं। लोगों ने चेतावनी देते हुए सरकार से मांग की है कि मामले में जल्द ही संज्ञान लेकर किताबें उपलब्ध करवाए अन्यथा मजबूरी में उन्हें आंदोलन की राह पर जाना पड़ेगा।