[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में 4 साल से लापता व्यक्ति का शव मिला:कर्ज से परेशान होकर छोड़ा था घर, जेब में मिले डॉक्यूमेंट से हुई पहचान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में 4 साल से लापता व्यक्ति का शव मिला:कर्ज से परेशान होकर छोड़ा था घर, जेब में मिले डॉक्यूमेंट से हुई पहचान

चिड़ावा में 4 साल से लापता व्यक्ति का शव मिला:कर्ज से परेशान होकर छोड़ा था घर, जेब में मिले डॉक्यूमेंट से हुई पहचान

चिड़ावा : चिड़ावा उप जिला अस्पताल के वेटिंग रूम में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान पिलानी विद्या विहार वार्ड नंबर चार निवासी जय सिंह पंवार के रूप में हुई। जय सिंह पिछले चार साल से लापता थे।

पुलिस के अनुसार, आर्थिक तंगी और कर्जे की वजह से जय सिंह ने घर-परिवार छोड़ दिया था। शव की तलाशी में उनकी जेब से कुछ दस्तावेज, हॉस्पिटल की पर्ची और दवाइयां मिलीं। इन्हीं दस्तावेजों से उनकी पहचान संभव हो पाई।

जय सिंह पेशे से दर्जी थे। उनकी पत्नी और दो बच्चे झुंझुनूं में रहते हैं। मौत की सूचना मिलते ही उनका बेटा राकेश अस्पताल पहुंचा। पिता का शव देखकर वह भावुक हो गया।

पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। चिड़ावा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles