डिप्टी सीएमएचओ डॉ सर्वा ने एसडीएच मलसीसर का किया निरीक्षण लू तापघात व्यवस्थाओं की मॉक ड्रिल कर लिया सेवाओं का जायजा
डिप्टी सीएमएचओ डॉ सर्वा ने एसडीएच मलसीसर का किया निरीक्षण लू तापघात व्यवस्थाओं की मॉक ड्रिल कर लिया सेवाओं का जायजा

मलसीसर : डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने शुक्रवार को उप जिला अस्पताल मलसीसर का निरीक्षण कर चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया। डॉ सर्वा ने लू तापघात के लिए बनाए अलग वार्ड और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉ सर्वा ने बताया कि वर्तमान में लू ताप घात से बचाव के लोगों को जागरुक किया जा रहा है साथ ही अस्पतालों में लू ताप घात के मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था भी की जा रही है। जिसके चलते उप जिला अस्पताल मलसीसर का विजित कर स्टॉफ को निर्देष दिए गए। साथ ही मलेरिया क्रेश कार्यक्रम के तहत आयोजित की जा रही एंटी लार्वा गतिविधियो की समीक्षा की गई। डॉ सर्वा ने गैर संचारी बीमारियों की पहचान कर रेगूलर रेगूलर फॉलोअप करने एनसीडी पोर्टल पर एंट्री करने के लिए भी निर्देशित किया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ सतवीर सिंह और स्टॉफ मौजूद रहे।