[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोटा के बाद सीकर में पनप रहा ड्रग्स माफिया:सीकर विधायक राजेंद्र पारीक बोले – इन पर सख्ती जरूरी, तनाव में जा रहे स्टूडेंट्स


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कोटा के बाद सीकर में पनप रहा ड्रग्स माफिया:सीकर विधायक राजेंद्र पारीक बोले – इन पर सख्ती जरूरी, तनाव में जा रहे स्टूडेंट्स

कोटा के बाद सीकर में पनप रहा ड्रग्स माफिया:सीकर विधायक राजेंद्र पारीक बोले - इन पर सख्ती जरूरी, तनाव में जा रहे स्टूडेंट्स

सीकर : विधानसभा के मानसून सत्र में आज राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट कंट्रोल्ड एंड रेगुलेशन बिल पारित किया गया। सीकर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा- कोटा के बाद अब सीकर में ड्रग्स माफिया पनप रहे है। इसकी वजह से स्टूडेंट्स तनाव में जा रहे हैं, इस पर सख्ती जरूरी है। DGP-IPS-IAS लेवल पर मीटिंग करके ड्रग्स माफिया पर एक्शन जरूरी है।

सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा- वर्तमान में कोटा और सीकर में ड्रग्स माफिया पनप रहा है। इस पर अंकुश कैसे लगे यह बहुत जरूरी है। परिवारों की काउंसलिंग भी जरूरी है कि वह अपने बच्चों पर बेवजह प्रेशर न डालें।

एकाकी परिवार और एकाकी माहौल चिंता का कारण

पारीक ने कहा- हम मान लें कि कोचिंग में पढ़ने वाला छात्र ही सुसाइड कर रहा है, यह गलत है। हमारे सामाजिक परिवेश की सबसे बड़ी चिंता एकाकी परिवार और एकाकी माहौल है। आप खुद महसूस करते होंगे, एक परिवार में यदि चार लोग है। वे चारों साथ भी बैठे हो तो अपने-अपने मोबाइल में लगे होंगे। आपस में बातचीत खत्म हो चुकी है। आपस में संवाद न होना भी तनाव का कारण है।

Related Articles