मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने किया अस्पताल का निरीक्षण:सफाई व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश, वार्ड इंचार्जों को दी चेतावनी
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने किया अस्पताल का निरीक्षण:सफाई व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश, वार्ड इंचार्जों को दी चेतावनी

चूरू : चूरू मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. शशिकांत अग्रवाल ने गुरुवार को डीबी अस्पताल का निरीक्षण किया। डॉ. अग्रवाल ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। वार्डों में सफाई व्यवस्था सही नहीं मिलने पर सफाई ठेकेदार को फटकार लगाई।
प्रिंसिपल डॉ. शशिकांत अग्रवाल ने कहा कि दो दिन में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें। दो दिन बाद फिर निरीक्षण करने आउंगा। अगर सफाई व्यवस्था सही नहीं मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रिंसिपल डॉ. अग्रवाल ने इमरजेंसी वार्ड में सीढ़ियों के नीचे, इमरजेंसी के पहले और दूसरे फ्लॉवर पर फैली गंदगी पर सफाई ठेकेदार कैलाश को जमकर फटकार लगाई। इमरजेंसी वार्ड की पर्ची काउंटर पर बैठे ऑपरेटर से भी ड्यूटी की जानकारी ली और ड्यूटी टाइम में काउंटर पर रहने की हिदायत दी। एमसीएच में बनाए गए जेंट्स टॉयलेट की बदहाल स्थिति को देखकर उन्होंने एमसीएच इंचार्ज और अस्पताल अधीक्षक से जानकारी ली। जिसमें सामने आया कि ड्रेनेज की सहीं व्यवस्था नहीं होने से यह टॉयलेट बनने के बाद से ही बंद है। टॉयलेट की सफाई पर उन्होंने सफाई ठेकेदार को जल्द से जल्द साफ करने की बात कही। प्रिंसिपल ने अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर, रिहैबिलिटी निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल, माइक्रो बॉयोलॉजी लैब इंचार्ज डॉ. शकील अहमद, नर्सिंग सुप्रीडेंट रमेश कुमार, मंगल सिंह, प्रदीप चौधरी मौजूद रहे।
एमबीबीएस स्टूडेंट को लगाई फटकार
निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल डॉ. अग्रवाल ने मातृ शिशु केन्द्र में एमबीबीएस स्टूडेंट को फटकार लगाते हुए पूछा कि आपका आईकार्ड कहां है। वहीं संबंधित डॉक्टर से एमबीबीएस स्टूडेंट के अस्पताल में आने और जाने का समय और कितने स्टूटेंड के आने की संख्या के बारे में पूछा। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई समय पर नहीं आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें।
वार्ड इंचार्ज को किया पाबंद
निरीक्षण के दौरान डॉ. अग्रवाल ने संबंधित वार्ड इंचार्ज को हिदायत देते हुए कहा कि अगर संबंधित वार्ड में कोई भी समस्या है। इसके बारे में मुझे अवगत करवाएं। अगर इसके बाद भी किसी भी प्रकार की कोई शिकायत आती है। इसके जिम्मेदार वार्ड इंचार्ज होंगे। वार्ड में व्यवस्था संबंधित कोई भी शिकायत है तो पहले अपने स्तर पर समाधान करें। अगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा तो मुझे अवगत करवाएं।
सफाई व्यवस्था का कोई इश्यू नहीं रहे
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. शशिकांत अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहनी चाहिए। अस्पताल की ओपीडी, मरीज वार्ड के अलावा सभी वार्डों में समय पर सफाई होनी चाहिए। अगर कहीं भी किसी तरह की सफाई व्यवस्था संबंधित शिकायत आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।