मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसरों को एनपीएस राशि दिलाने की मांग:प्रिंसिपल से की मुलाकात, अप्रैल 2022 से खाते में नहीं की गई है जमा
मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसरों को एनपीएस राशि दिलाने की मांग:प्रिंसिपल से की मुलाकात, अप्रैल 2022 से खाते में नहीं की गई है जमा

चूरू : पं. दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में आरएमसीटी के पदाधिकारियों ने गुरुवार दोपहर प्रिंसिपल शशिकांत अग्रवाल से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने साल 2022 अप्रैल से अब तक की एनपीएस राशि मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसरों के खातों में जमा करवाने के लिए राजमेस निदेशक जयपुर के नाम कॉलेज प्रिंसिपल शशिकांत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में एसोसिएशन के जनरल सेकेटरी डॉ. अजीत गढ़वाल ने बताया कि साल 2022 में मुख्यमंत्री द्वारा बजट में ओपीएस की घोषणा के बाद से अप्रैल 2022 से लेकर अब तक एनपीएस की राशि खातों में जमा नहीं हो रही है। जिसके कारण सभी प्रोफेसरों को काफी ज्यादा वित्तीय हानि हो रही है। साल 2023 के अप्रैल महीने से राजमेस के कार्मिकों को भी ओपीएस मिलने की घोषणा हुई थी, लेकिन अभी तक ओपीएस के लागू किए जाने की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। जिसके कारण अभी तक ओपीएस का लाभ प्रोफेसरों को मिलना शुरू नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि जब तक ओपीएस लागू नहीं हो जाती है। तब तक अप्रैल 2022 से लेकर अब तक की एनपीएस की राशि खातों में जमा हो। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करें। जिससे सभी प्रोफेसरों को हो रही इस वित्तीय हानि से राहत मिल सके। इस मौके पर डॉ. अजीत गढ़वाल, डॉ. राकेश साबू, डॉ. अजीताभ सोनी, डॉ. दिलीप सिंह निर्वाण, डॉ. महेश और डॉ. विकास देवड़ा मौजूद रहे।