अजमेर : अजमेर जिले के श्रीनगर में स्थित पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल भरवाने आए तीन लोग बिना भुगतान किए फरार हो गए। भागते वक्त पंप का नोजल भी कार में अटक गया। जिसे वह तोड़कर भाग निकले। पंप मालिक की ओर से इसकी शिकायत श्रीनगर थाने में दी गई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
किशनगढ़ निवासी प्रकाश महाजन ने बताया कि उसका श्रीनगर पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे नसीराबाद रोड की और कृष्णा पेट्रोलियम इंडियन ऑयल के नाम से पेट्रोल पंप है। गुरुवार रात्रि करीब 8 बजे पेट्रोल पंप पर एक कार आकर रुकी थी। कर में तीन लोग सवार थे।
कर चालक ने पंप कार्मिक से 2367.55 का पेट्रोल भरवाने के बात कही। कर्मचारी ने पेट्रोल भरकर कार से नोजल को हटाने के लिए गया तो बिना भुगतान किए कार चालक तेज गति से वह नोजल को तोड़ते हुए भाग गए।
पंप मालिक ने बताया कि कार सवार युवकों की करतूत से पंप पर आगजनी हो सकती थी। पंप मालिक की ओर से श्रीनगर थाने में इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
CCTV खंगाल रही पुलिस
बिना भुगतान किया कर में पेट्रोल भरवा कर भागने की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें कार सवार युवक नोजल को तोड़ते हुए भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसका पीछा कर्मचारी के द्वारा भी किया गया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी है।