जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : बाबा शांतिनाथजी का धुना खेड़ा धाम आश्रम के पास टीबा वसई मे बाबा हरदल का मेला 30 अप्रैल से 2 मई तक धूमधाम से भरा। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया मन्दिर परिसर को रंग बिरंगी लाइट एवं फूलों की डेकोरेशन व अन्य आकर्षित वस्तुओ से सजाया गया । 30 अप्रैल को प्रात 11 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया जो 1 मई तक चला। 1 मई को प्रातः 9 बजे से हवन व प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया आचार्य अभिमन्यु पाराशर ने अपने सहयोगी नरेश शर्मा के साथ हवन की पूर्ण आहुति व पूजा अर्चना करवाई। मेले में श्री श्याम युवा शिविर टीबा बसई के सानिध्य में अघोरी योगी ज्योतिनाथ व्यवस्थापक सुनील चौधरी, प्रदीप चौधरी, श्याम युवा शिविर टीबा बसई द्वारा समुचित स्थान पर जलपान की व्यवस्था लाइटिंग व्यवस्था कि बाहर से आने वाले भक्त एवं दुकानदारों के लिए ठहरने की और खाने पीने की व्यवस्था निशुल्क कि गई।
भजन संध्या में प्रमोद म्यूजिकल ग्रुप एवं योगी ज्योति नाथ एंड पार्टी जिसमें प्रमुख भजन गायक कविता गुरुग्राम, कुसुम जांगिड़ नीमराना, महंत नंदकिशोर महाराज, सुनील भड़फिया संपत योगी माधोगड ताराचंद शास्त्री, हीरालाल अवाना, सुरेंद्र फागना, राहुल सोनी, लोकेश शर्मा, सुनील गोयल, मीनू अवाना, मनोज मीणा, भीष्म शेखावत सहित अनेक कलाकारो एक से एक बढ़कर सुंदर प्रस्तुति दी तथा श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया । बाबा ज्योति योगी नाथ ने बताया कि मंदिर में बड़े-बड़े झूले व रंग बिरंगी दुकान आकर्षण का केंद्र रही तथा इस अवसर पर हजारों की तादाद में बच्चे बूढ़े महिलाएं पुरुषों ने भाग लिया