तीन IPS के ट्रांसफर हुए,हेमंत प्रियदर्शी को एसीबी से हटाया:रवि प्रकाश मेहरडा होंगे एसीबी डीजी; एकल पट्टा,ऑर्गन ट्रांसप्लांट और कलेक्टर ट्रेप में हुई थी चूक
तीन IPS के ट्रांसफर हुए,हेमंत प्रियदर्शी को एसीबी से हटाया:रवि प्रकाश मेहरडा होंगे एसीबी डीजी; एकल पट्टा,ऑर्गन ट्रांसप्लांट और कलेक्टर ट्रेप में हुई थी चूक
जयपुर : राज्य सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। एसीबी की कमान अब सरकार ने 1990 बैच के आईपीएस रवि प्रकाश मेहरडा को सौंपी है। मेहरडा अभी तक डीजी एससीआरबी थे। अब सरकार ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं।
वहीं, एसीबी में करीब सवा साल से कार्यवाहक डीजी का पद संभाल रहे एडीजी हेमंत प्रियदर्शी को एसीबी से हटाकर एडीजी एससीआरबी में भेज दिया गया है। वहीं, सरकार ने आईपीएस सचिन मित्तल को एडीजी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड में लगाया हैं।
हेमंत प्रियदर्शी को एसीबी से हटाने के पीछे कुछ दिनों में एसीबी की गिरती परफोर्मेंस से जोड़कर भी देखा जा रहा है। दरअसल, पिछले माह एसीबी ने एकल पट्टा प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट मे जवाब पेश करते हुए शांति धारीवाल सहित अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी थी। इससे सरकार की किरकिरी हुई थी।
ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में भी एसीबी की परफोर्मेंस सही नहीं रही
हालांकि इस मामले में सरकार पहले ही आरपीएस सुरेंद्र सिंह को एपीओ कर चुकी है। एसीबी डीजी होने के कारण उनकी इसमें जिम्मेदारी तय की गई है। इसी तरह से ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में भी एसीबी की परफोर्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं रही थी। इसके बाद पूरे मामले की जांच अब जयपुर कमिश्नरेट पुलिस कर रही रही हैं।
इसी तरह से दूदू कलक्टर रिश्वत प्रकरण मे भी एसीबी की कार्रवाई पर सवाल खड़े हुए थे। कहा गया था कि अगर एसीबी चाहती तो कलेक्टर को रंगे हाथों पकड़ सकती थी। एसीबी ने इस दिशा में काम नहीं किया।