[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बैठक • मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट की बैठक में लिया निर्णय, 12 मई को नए अध्यक्ष का करेंगे चयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बैठक • मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट की बैठक में लिया निर्णय, 12 मई को नए अध्यक्ष का करेंगे चयन

क्वालिटी एजुकेशन में रुचि बढ़ाने डॉक्टर, इंजीनियर करेंगे प्रेरित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं : मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट की बैठक रविवार को चूरू रोड स्थित श्री डॉट्स चिल्ड्रन एकेडमी के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता हाजी शफी नागोरी ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 मई को सुबह 10 बजे स्कूल परिसर में नए अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। इसके अलावा समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए मई व जून महीने में मोहल्ला वार बैठक का आयोजन कर विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस के लिए प्रोग्राम किए जाएंगे। जिसमें आमजन को शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने और क्वालिटी एजुकेशन की ओर रुझान व रुचि बढ़ाने के लिए डॉक्टर, इंजीनियर तथा शिक्षकों की एक टीम द्वारा मोटिवेशनल प्रोग्राम शहर व आस-पास के गांवों में नुक्कड़ सभाओं के रूप में आयोजित त की जाएगी।

झुंझुनूं, बैठक में मौजूद मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट के सदस्य।

बैठक में इब्राहिम खान, बरकत गहलोत, अली हसन बाबू भाई, मास्टर युनुस भाटी, रज्जब चौहान, पार्षद आजम भाटी, जाकिर सिद्दीकी, एडवोकेट इकबाल खत्री, असलम खान, इकबाल लोहार, इम्तियाज तर्गाला, नईम इकबाल, हबीबुर रहमान पठान, तय्यब रंगरेज, यूनुस रंगरेज, गफ्फार मनियार, अंसार मुजतर, इलियास पार्षद शौकत कुरैशी पार्षद, शाकिर खोकर, एडवोकेट इरशाद फारुकी, इमरान कुरैशी, आदिल कुरैशी, मोहम्मद हुसैन नानू, राशिद कुरैशी, अकरम धोबी, रियाज खिलजी, इरफान इकबाल कुरैशी, आरिफ खान आदि मौजूद थे।

 

Related Articles