[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर की किन्नर नीमकाथाना में लहूलुहान हालत में मिली:प्राइवेट पार्ट लकड़ी से डैमेज किया गया, दो दोस्तों के साथ घूमने निकली थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर की किन्नर नीमकाथाना में लहूलुहान हालत में मिली:प्राइवेट पार्ट लकड़ी से डैमेज किया गया, दो दोस्तों के साथ घूमने निकली थी

जयपुर की किन्नर नीमकाथाना में लहूलुहान हालत में मिली:प्राइवेट पार्ट लकड़ी से डैमेज किया गया, दो दोस्तों के साथ घूमने निकली थी

जयपुर : जयपुर की रहने वाली एक किन्नर नीमकाथाना के श्रीमाधोपुर स्थित अरणिया गांव में लहूलुहान हालत में मिली है। किन्नर को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां से सीकर रेफर कर दिया गया। किन्नर का प्राइवेट पार्ट भी डैमेज मिला है। साथ ही एक लकड़ी भी मिला है।

नीमकाथाना एसपी प्रवीण ने बताया- सोमवार सुबह लड़की मुख्य सड़क के पास लहूलुहान हालत में मिली। लोगों की सूचना पर श्रीमाधोपुर थाने की टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने किन्नर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन किन्नर की हालत बहुत अधिक खराब होने कारण उसे सीकर रेफर कर दिया गया हैं। हमारी एक टीम किन्नर के साथ गई है।

वहीं, किन्नर के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। किन्नर जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके की रहने वाली हैं। वह अपने दो दोस्तों के साथ घूमने निकली थी। इन लोगों के बीच में कोई विवाद हुआ। इसके बाद किन्नर के साथ मारपीट की। लकड़ी से प्राइवेट पार्ट डैमेज किया गया। किन्नर का उपचार पुलिस के लिए पहली प्राथमिकता है। इसलिए एक टीम सीकर लेकर गई है। वहीं, दूसरी टीम उन युवकों को सर्च कर रही है। जो पीड़िता के साथ आए थे।

सड़क पर मिली था किन्नर लहूलुहान

श्रीमोधपुर निवासी मुकेश जाट ने बताया- वह मुख्य सड़क से निकल रहा था। इसी दौरान उसकी नजर घायल किन्नर पर पड़ी। जब पास जाकर देखा तो किन्नर के शरीर से जगह-जगह से खून निकल रहा था। इस पर पुलिस को सूचना दीई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किन्नर को 108 की सहायता से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। किन्नर को लहूलुहान हालत में देख कर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे।

Related Articles