रितु मीणा के आईएएस बनने पर स्कूल में मनाया जश्न
रितु मीणा के आईएएस बनने पर स्कूल में मनाया जश्न

झुंझुनूं : रितु मीणा के आईएएस बनने पर शेखावाटी पब्लिक स्कूल डूंडलोद में जश्न मनाया गया। स्कूल के प्रबंध निदेशक दिनेश रणवा ने बताया कि समग्र शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए पहचाने जाने वाले शैक्षणिक संस्थान ने अपनी पूर्व छात्रा रितु मीणा के भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन पर बधाई दी है। गौरतलब है कि रितु मीणा ने स्कूल से कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई की थी।
सीआरएल एजुकेशनल सिटी डूंडलोद के अध्यक्ष शीशराम रणवा ने कहा कि हमारे पूर्व विद्यार्थी की सफलता एसपीएस डूंडलोद के शिक्षा के प्रति समग्र दृष्टिकोण और सर्वांगीण विकास का प्रमाण है। योगेश रणवा, प्रिंसिपल संजू कुमारी यादव, उप प्रधानाचार्य उम्मेद सिहाग आदि ने भी बधाई दी।