[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरोप पोलिंग को कम करने का प्रयास, गाड़ियां रुकवाई:भाटी बोले- सब कर लो, लोगों के दिलों में से कैसे निकालोंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बाड़मेरराजस्थानराज्य

आरोप पोलिंग को कम करने का प्रयास, गाड़ियां रुकवाई:भाटी बोले- सब कर लो, लोगों के दिलों में से कैसे निकालोंगे

आरोप पोलिंग को कम करने का प्रयास, गाड़ियां रुकवाई:भाटी बोले- सब कर लो, लोगों के दिलों में से कैसे निकालोंगे

बाड़मेर : बाड़मेर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है कहा कि सरकार पूरी तरीके से प्रेशर कर रही है। पोलिंग को कम करने का प्रयास कर रहे है। कई सारी गाड़ियों को रुकवाया जा रहा है। कई सारे लोगों को रुकवाया जा रहा है। जो कर सकते है वो कर रहे है। लेकिन मैं उनको कहना चाऊंगा कि बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा की जनता मजबूत है। ऐसे रोक कर आप कुछ नहीं कर सकते है। चलो आप गाड़ियां तो रुकवा दोंगे। जो आदमी इनके दिल में जगह बना कर बैठा है उसे कैसे रोकोंगे।

भाटी ने की वोटिंग।
भाटी ने की वोटिंग।

दरअसल, बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने कैलाश चौधरी को टिकट देकर रिपीट किया है। कांग्रेस ने इस बार आरएलपी छोड़कर कांग्रेस में आए उम्मेदाराम बेनीवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। इन दोनों को शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर टक्‍कर दे रहे हैं। बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर करीब 22 लाख 6 हजार 237 मतदाता हैं, जो इस बार 11 कैंडिडेट के भाग्य का फैसला करेंगे। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। बीते 4 माह में करीब 38606 वोटर्स नए जुड़े हैं।

रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि पक्ष और विपक्ष साथ में मिलकर चुनाव लड़ रहे है। मैं इनको कहूंगा कि स्वागत है इस लड़ाई में है। क्योंकि मेरे साथ बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा छत्तीस कौम की जनता साथ में है। आरोप प्रत्यारोप करते रहेंगे जिनके पास विकास की बात और मुद्दे नहीं होते है। वो लोग आरोप-प्रत्यारोप लगाते है। मैं पहले भी खुले मंच से कह चुका हूं कि आ सब आए जनता के साथ बैठकर डिबेट करते है। कहीं न कहीं उनको लगता है कि जनता का विकास करवाया नहीं है। इस वजह से उनका डर लाजिमी है। आज पक्ष और विपक्ष एक होकर लड़ रहे है। मैं उनको भी शुभकामनाएं दूंगा और इस लोकतंत्र के पर्व की बधाई दूंगा।

Related Articles