[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

761 टीमों ने जिलेभर के स्कूली बच्चों को किया जागरूक:प्रार्थना सभा में मच्छरों से बचाव के उपाय बताएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

761 टीमों ने जिलेभर के स्कूली बच्चों को किया जागरूक:प्रार्थना सभा में मच्छरों से बचाव के उपाय बताएं

761 टीमों ने जिलेभर के स्कूली बच्चों को किया जागरूक:प्रार्थना सभा में मच्छरों से बचाव के उपाय बताएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : स्वास्थ्य विभाग की ओर विश्व मलेरिया दिवस पर गुरुवार को जिलेभर में सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बच्चों को जागरूक किया। हेल्थ विभाग के स्टाफ ने स्कूलों में पहुंच कर बच्चों को मच्छरों से बचाव के तरीकों के बारे में बताया। अधिकतर स्कूलों में प्रार्थना सभा में ही बच्चों को जानकारी दी। पम्पलेट भी वितरित किए गए। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि आज मलेरिया दिवस के अवसर पर मच्छर जनित रोगों से बचाव की जानकारी के लिए जिले भर में 761 दलों द्वारा स्कूली बच्चों के बीच जाकर पोस्टर प्रदर्शन कर जानकारी दी। इसके साथ ही पम्पलेंट्स भी वितरित किए। अधिकांश दल ने प्रार्थना सभा के समय ही पहुंच कर बचाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घरों में आसपास बने हुए जल स्रोत, गड्ढे, पशुओं की खेली, परिंडे इत्यादि की प्रत्येक रविवार को सूखा दिवस मनाते हुए साफ-सफाई कर मलेरिया मच्छर के लार्वा को पैदा होने से रोका जा सकता है। साथ ही मच्छरों से बचाव हेतु फॉगिंग, एमएलओ एवं अन्य मच्छर रोधी उपचारों के बारे में बताया गया।

डॉ डांगी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर रविवार को प्रत्येक सप्ताह मनाए जा रहे सूखा दिवस को घरों में परिंडे, मटके, कूलर, फ्रिज की ट्रे इत्यादि को साफ सफाई कर मच्छर के लार्वा को पैदा होने से रोका जा सकता है। कोई भी कबाड़ का सामान टायर डिब्बे एवं अन्य सामग्री जिसमें पानी जमा रहा सकता है को साफ किया जाना चाहिए। साथ ही हर शुक्रवार को कार्यालयों और निजी संस्थानों में भी ड्राइ डे मनाते हुए मच्छर रोधी गतिविधियां आयोजित करनी हैं। साथ ही फागिंग एमएलओ तथा मच्छर रोधी, स्प्रे, इत्यादि एवं पीने के पानी के भंडारण को भी समय पर सफाई करने से लार्वा को पैदा होने से रोका जा सकता है।

Related Articles