मलेरिया के प्रति लोगों को जागरुक किया:सीएमएचओ ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ रवाना किया
मलेरिया के प्रति लोगों को जागरुक किया:सीएमएचओ ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ रवाना किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मलेरिया दिवस पर मलेरिया के प्रति जागरूकता को लेकर गुरुवार को जागरूकता रथ रवाना किया। सीएमएचओ डॉ. राजकुमार ने डांगी ने रथ को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ. भंवर लाल सर्वा, एपिडिमियोलोजिस्ट डॉ. कुलदीप फौजदार, अति प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र जांगिड़ सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि जिले में मलेरिया क्रैश कार्यक्रम में 761 दलों द्वारा सर्वे कर सोर्स का पता लगाकर उन्हें नष्ट करने का काम किया जा रहा है। सरकारी कार्यालयों और निजी कार्यालयों में प्रत्येक शुक्रवार और आमजन को प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाने के लिए निर्देशित किया गया है। आमजन को दैनिक उपयोग में लिए जा रहे कूलर, फ्रिज की ट्रे, पक्षियों के परिंडे को खाली कर सुखाने व मच्छर जनित रोगों से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
पानी भराव क्षेत्र में एएनएम, आशा, सीएचओं द्वारा एमएलओ डाला जा रहा है ताकि मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सके। जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर पर्याप्त संख्या में दवाइयां व आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं समय पर रोगियों का उपचार करने के लिए सभी संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है। गौरतलब है कि इन दिनों बदलते मौसम की वजह से मच्छरों के पनपने से मलेरिया के रोगी बढ़ रहे हैं। औसतन रोजाना पांच से छह दर्जन मरीज आ रहे हैं।